तेजस्वी यादव और मुकेश सहनी का सपना पूरा नहीं होगा : मदन सहनी

पटना, 13 जून . बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर इंडिया ब्लॉक की बैठक पर बिहार सरकार में मंत्री मदन सहनी ने कहा कि तेजस्वी यादव सीएम बनने का सपना देख रहे हैं और मुकेश सहनी डिप्टी सीएम बनने का. लेकिन, दुर्भाग्य की बात यह है कि दोनों का सपना कभी पूरा नहीं होगा.

समाचार एजेंसी के साथ बातचीत के दौरान मदन सहनी ने कहा कि बिहार में अगली सरकार एनडीए की बनेगी और Chief Minister नीतीश कुमार बनेंगे. ऐसे में सपने देखने वाले सिर्फ सपने देखेंगे और जब हमारी सरकार बनेगी तो उनके सपने टूटकर बिखर जाएंगे.

विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) प्रमुख और बिहार सरकार में पूर्व मंत्री रहे मुकेश सहनी ने सीएम के तौर पर तेजस्वी यादव को एकमात्र चेहरा बताया है. दूसरी ओर इंडिया ब्लॉक की लगातार हो रही बैठकों के बीच मुकेश सहनी को डिप्टी सीएम बताए जाने की खबरों को लेकर बिहार सरकार में मंत्री मदन सहनी ने कहा कि यह पहली बार नहीं है, जब वह खुद को डिप्टी सीएम के तौर पर प्रोजेक्ट कर रहे हैं. अब तेजस्वी यादव इसे कैसे देखते हैं, यह देखना होगा. लेकिन, उनका यह सपना कभी पूरा नहीं होगा. सरकार ही उनकी नहीं बनेगी और सीएम भी नहीं बनेगा. जब सीएम ही नहीं बनेगा तो डिप्टी सीएम की बात तो दूर की बात हो जाती है.

Ahmedabad विमान हादसे पर पीएम मोदी की ओर से घटना स्थल का जायजा लिए जाने पर बिहार सरकार में मंत्री मदन सहनी ने कहा कि यह बिल्कुल स्वाभाविक है. देश के किसी भी हिस्से में जब कोई बड़ी घटना होती है तो प्रधानमंत्री हमेशा वहां जाते हैं. यह दुखद घटना गुजरात में हुई है, इसलिए यह अपेक्षित ही था कि वे वहां जाएंगे. घटना स्थल पर वरिष्ठ नेता और Chief Minister हैं, जिनमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल हैं. आज प्रधानमंत्री खुद वहां गए. यह बहुत दुखद घटना है और हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि ऐसी त्रासदी फिर कभी न हो.

डीकेएम/एबीएम