तेजस्वी बताएं चुनाव लड़ेंगे या नहीं: शाहनवाज हुसैन

New Delhi, 26 जुलाई . भाजपा प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने तेजस्वी से स्पष्ट करने को कहा कि वह चुनाव लड़ेंगे या नहीं.

भाजपा प्रवक्ता ने दावा किया कि बिहार की जनता ने एक बार फिर एनडीए Government को सत्ता में लाने का मन बना लिया है.

Saturday को से बातचीत के दौरान भाजपा प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के पहले चरण के सफल समापन पर चुनाव आयोग की तारीफ की और विपक्ष, खासकर राजद और तेजस्वी यादव पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि विपक्ष ने मतदाता सूची के पुनरीक्षण को लेकर भ्रम फैलाने की कोशिश की, लेकिन बिहार की जनता ने इसे नजरअंदाज कर दिया.

उन्होंने तर्क देते हुए कहा कि नीतीश Government की उपलब्धियों का जिक्र किया, जिसमें पिछले 20 वर्षों में बिहार की प्रगति, मुफ्त बिजली योजना, पेंशन को 400 रुपये से बढ़ाकर 1100 रुपये करना, और पत्रकारों की पेंशन में वृद्धि शामिल है. उन्होंने विपक्ष के एसआईआर पर भ्रम फैलाने के प्रयास को असफल बताया.

लालू यादव की ओर से तेजस्वी यादव की तारीफ करने पर उन्होंने इसे ‘पिता का पुत्र के प्रति मोह’ बताया है. हुसैन ने कहा कि तेजस्वी यादव कैसा पसीना छुड़वाते हैं. Lok Sabha में 40 में से 40 सीट क्यों नहीं जीत लेते? Lok Sabha में हारे, विधानसभा में भी हारेंगे. लालू यादव अपने पुत्र के मोह में बोल रहे हैं, इससे ज्यादा क्या करेंगे?

कारगिल विजय दिवस पर उन्होंने कहा कि आज भी उस पल को याद करके रोंगटे खड़े हो जाते हैं. यह India की सैन्य ताकत है. ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भी हमारी सेना ने Pakistan को महज 22 मिनट में Pakistan को घुटने पर ला दिया.

डीकेएम/डीएससी