तेजस्वी सत्ता में नहीं आएंगे, नौकरी देने का झूठा दावा: चिराग पासवान

Patna, 28 अक्टूबर . राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता और महागठबंधन के सीएम पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव के युवाओं को Governmentी नौकरी देने के वादे पर Union Minister चिराग पासवान ने पलटवार किया है.

उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव को मालूम है कि वे सत्ता में नहीं आ रहे हैं, चूंकि चुनाव है तो बस जुमले के तौर पर बड़ी-बड़ी बातें कर रहे हैं.

Union Minister ने तेजस्वी को सलाह देते हुए कहा कि वे झूठ बोलना बंद करें और जनता को भ्रमित न करें. विधानसभा चुनाव में विपक्ष के घोषणापत्र को चिराग पासवान ने बेबुनियाद बताया और कहा कि ये महज चुनावी जुमले हैं. तेजस्वी यादव दावा कर रहा है कि हर परिवार को एक Governmentी नौकरी दी जाएगी, लेकिन ये सब खोखले वादे हैं. तेजस्वी यादव को भी पता है, वे सत्ता में नहीं आ रहे हैं.

जीविका योजना का जिक्र करते हुए उन्होंने पूछा कि जीविका की नकल किसने की? आज विपक्ष और उनका परिवार इस पर चिंता जता रहे हैं. असल में 2005 से पहले, जब तक बिहार में Chief Minister नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की Government नहीं आई, तब तक यह कार्यक्रम अस्तित्व में ही नहीं था. वो नकल करते हैं, हम कॉपी नहीं करते.

उन्होंने कहा कि एक तरफ महागठबंधन ने एक डिप्टी सीएम की घोषणा की है. हम ऐसी कोई घोषणा नहीं कर रहे हैं. हमारा मानना है कि जब हम सत्ता में आते हैं, तो सभी को उनकी क्षमताओं के आधार पर प्रतिनिधित्व मिलना चाहिए. उन्होंने तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा कि वे अपने परिवार के बाहर किसी को भी सक्षम नहीं मानते हैं. अगर लालू प्रसाद यादव जेल जाते हैं, तो उनकी पत्नी सीएम बन जाएंगी. अगर वह अपना कार्यकाल पूरा नहीं करते हैं, तो उनका बेटा सीएम बन जाएगा.

चिराग ने कहा कि विपक्षी दल मुस्लिमों को सिर्फ वोट बैंक के रूप में रखना चाहते हैं. मेरे लिए एमवाई समीकरण में सांप्रदायिकता या जातिवाद शामिल नहीं है. एम से महिला है और वाई से देश का युवा. हमारी Government का मंत्र बिल्कुल स्पष्ट है- सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास. मेरा विजन बिल्कुल स्पष्ट है. मैं बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट की बात करता हूं. मैं 14 करोड़ बिहारियों की बात करता हूं.

भाजपा नेता संजय मयूख ने कहा कि जीत ‘सबका साथ, सबका विकास’ की होगी. Prime Minister मोदी और Chief Minister नीतीश कुमार के नेतृत्व में हम 2010 से भी बड़ी जीत हासिल करेंगे, क्योंकि एनडीए Government ने एक बार फिर बिहार को प्रगति के पथ पर अग्रसर कर दिया है.

डीकेएम/एएस