लालू प्रसाद यादव के बचाव में उतरे तेजस्वी, कहा- ‘भाजपा झूठा प्रचार कर रही है’

Patna, 14 जून . संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की तस्वीर को राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के पैरों के पास रखे जाने पर तेजस्वी यादव का बयान आया है. उन्होंने अपने पिता और राजद प्रमुख लालू यादव का बचाव किया और कहा कि भाजपा झूठा प्रचार कर रही है.

राजद नेता तेजस्वी यादव ने Saturday को Patna में मीडिया से बात करते हुए कहा, “भाजपा बड़का झूठा पार्टी है और इन लोगों को बाबा साहेब के संविधान से कोई मतलब नहीं है. लालू यादव ने पूरे बिहार में बाबा साहेब अंबेडकर की अनगिनत मूर्तियां स्थापित की हैं. हम अंबेडकर की विचारधारा का पालन करते हैं और भाजपा झूठा प्रचार कर रही है.”

उन्होंने कहा, “किडनी ट्रांसप्लांट होने के बाद भी लालू प्रसाद यादव 78 साल की उम्र में 10-10 घंटे काम करते हैं. उनका स्वास्थ्य भी ठीक नहीं रहता है, लेकिन इन लोगों को झूठा आरोप लगाते हुए शर्म नहीं आ रही है.”

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रमुख और बिहार के पूर्व Chief Minister लालू प्रसाद यादव के जन्मदिन के अवसर पर एक कार्यकर्ता ने India रत्न डॉ. बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की तस्वीर उनके पैरों के पास रखी थी. इसका वीडियो सामने आने के बाद भाजपा राजद पर हमलावर हो गई.

बिहार के उपChief Minister सम्राट चौधरी ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा था कि लालू यादव अपमानित करने वाले नेता हैं. लालू यादव इस लोकतंत्र में जिस तरह से राजा बनने का प्रयास कर रहे हैं, वह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है.

उन्होंने कहा, “बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की तस्वीर को जिस तरह से अपमानित करने का काम किया गया, वह लोकतंत्र के लिए काला अध्याय है.”

साथ ही BJP MP संजय जयसवाल ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर को अपमानित करने पर लालू यादव पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, “पहले तो लालू यादव ने तस्वीर को अपने पैरों के पास रखा और फिर एक तरह से कह दिया कि उसे कचरे में रखवा दो. यह देश के लिए शर्मिंदगी का विषय है. लालू यादव ने पूरे देश को शर्मिंदा किया. संविधान निर्माता के अपमान के लिए लालू यादव को देश से माफी मांगनी चाहिए. इस घटना के बाद पूरे बिहार के लोगों में क्षोभ है. किसी को हक नहीं है कि वह महापुरुषों को अपमानित करे.”

एफएम/एबीएम