बेंगलुरु मेट्रो पर तेजस्वी सूर्या का बयान, राज्य सरकार ‘क्रेडिट चोर’

Bengaluru, 7 अगस्त . Bengaluru साउथ से BJP MP तेजस्वी सूर्या ने Bengaluru मेट्रो के विस्तार के लिए Prime Minister Narendra Modi का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि 2014 में जब मोदी Government आई थी, तब Bengaluru मेट्रो की लंबाई केवल 10 किलोमीटर थी. लेकिन, आज यह नेटवर्क लगभग 79 किलोमीटर तक फैल गया है.

तेजस्वी सूर्या ने कहा, “10 अगस्त को जब येलो लाइन का उद्घाटन होगा, तब यह नेटवर्क लगभग 100 किलोमीटर का हो जाएगा. इसके साथ ही Bengaluru मेट्रो देश की दूसरी सबसे बड़ी और इंटर-कनेक्टेड मेट्रो बन जाएगी.” उन्होंने इस विकास के लिए केंद्र Government और खासतौर पर Prime Minister मोदी के योगदान को अहम बताया.

कर्नाटक की कांग्रेस Government पर हमला करते हुए तेजस्वी सूर्या ने कहा कि राज्य Government ‘क्रेडिट लेने की बीमारी’ से ग्रस्त है.

सूर्या ने आरोप लगाया कि कांग्रेस Government ऐसे कामों का श्रेय लेना चाहती है, जिसमें उनका कोई योगदान नहीं है. उन्होंने इसका उदाहरण आईपीएल में आरसीबी (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर) की जीत से जोड़ा.

उन्होंने कहा, “आरसीबी की जीत खिलाड़ियों ने हासिल की थी, लेकिन कांग्रेस Government के Chief Minister और उपChief Minister ऐसे बर्ताव कर रहे थे, जैसे वही मैदान में खेले और जीत हासिल की.”

तेजस्वी सूर्या ने येलो लाइन प्रोजेक्ट में आई चुनौतियों का भी विस्तार से जिक्र किया. उन्होंने कहा कि पिछले चार वर्षों में इस प्रोजेक्ट को लेकर कई कठिनाइयां आईं. भूमि अधिग्रहण की दिक्कतों में सभी ने मिलकर मदद की, लेकिन कांग्रेस नदारद रही. कोरोना काल में जब पूरा देश ठप पड़ा था, तब भाजपा Government (येदियुरप्पा और बोम्मई के नेतृत्व में) ने काम तेज किया. चीन और India की सीमा पर तनाव (गलवान संघर्ष) के कारण रोलिंग स्टॉक बनाना और लाना मुश्किल हो गया था. सॉफ्टवेयर और अन्य तकनीकी समस्याओं पर काम किया गया, लेकिन राज्य Government का सहयोग नहीं मिला.

सूर्या ने कहा कि जब यह प्रोजेक्ट पूरा होने वाला है और 10 अगस्त को Prime Minister मोदी इसका उद्घाटन करने वाले हैं, तब कांग्रेस Government अचानक सक्रिय हो गई है. उपChief Minister मीडिया को साथ लेकर मेट्रो में सवारी कर रहे हैं और दावा कर रहे हैं कि यह राज्य Government का प्रोजेक्ट है.

वीकेयू/एबीएम