आर्ट ऑफ लिविंग आश्रम में ‘भाव 2025’ के तीसरे दिन की शानदार प्रस्तुति, तेजस्वी सूर्या भी रहे मौजूद

बेंगलुरु, 26 जनवरी . आर्ट ऑफ लिविंग आश्रम में आयोजित ‘भाव 2025’ सांस्कृतिक संध्या के तीसरे दिन शनिवार को भी शानदार और भावपूर्ण प्रस्तुति दी गई. इस कार्यक्रम में कई कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. विशेष रूप से, प्रसिद्ध गायक आलोक श्रीवास्तव ने शिव तांडव के साथ एक अनोखा प्रदर्शन किया, जिसने सभी को भाव-विभोर कर दिया.

इस कार्यक्रम में सांसद तेजस्वी सूर्या और प्रसिद्ध शास्त्रीय गायिका शिवश्री स्कंद प्रसाद भी उपस्थित थे. दोनों ने श्री श्री रविशंकर से आशीर्वाद लिया. हाल ही में खबरें आई थीं कि तेजस्वी सूर्या और शिवश्री जल्द ही विवाह बंधन में बंध सकती हैं, लेकिन इस संबंध में न तो उनके परिवारों की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि की गई है और न ही इस पर कोई टिप्पणी की गई है.

‘भाव 2025’ का आयोजन 23 जनवरी को आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर द्वारा आश्रम में दीप प्रज्वलित करने के साथ किया गया था. इस अवसर पर श्री श्री रविशंकर ने कार्यक्रम की शुरुआत की और आश्रम में उपस्थित श्रद्धालुओं को आशीर्वाद दिया..

‘भाव 2025’ के दूसरे दिन शुक्रवार को श्री राम-सीता को समर्पित एक शानदार प्रस्तुति दी गई. इस प्रस्तुति में एक साथ आकर कई कलाकार ने सभी को भाव-विभोर कर दिया. ऐसा लगा जैसे कि श्री राम 14 वर्ष का वनवास काटकर अयोध्या लौटे हैं. प्रस्तुति के दौरान बैकग्राउंड में म्यूजिक भी बज रहा है, जिसके बोल कुछ इस प्रकार हैं – ‘अवध में राम आए हैं’.

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत आर्ट ऑफ लिविंग आश्रम में आयोजित भाव 2025 कार्यक्रम में शामिल हुए थे. विभिन्न क्षेत्रों के कलाकारों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. केंद्रीय मंत्री ने कहा था कि गुरुदेव श्री श्री रविशंकर के मार्गदर्शन में यह भाव महोत्सव निस्संदेह कला प्रेमियों का कुंभ बन गया है.

पीएसके/एकेजे