तेजस्वी घर में आराम करे, बिहार की जनता एनडीए को ही देगी वोट: अनिल विज

अंबाला, 25 अक्टूबर . बिहार विधानसभा चुनाव के बीच Haryana Government में मंत्री अनिल विज ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव पर जोरदार हमला बोला है. अनिल विज ने दावा किया कि बिहार में अगली Government भी एनडीए की बनेगी और नीतीश कुमार ही Chief Minister होंगे.

मंत्री अनिल विज ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें चुनावी भागदौड़ छोड़कर घर में आराम से सो जाना चाहिए, क्योंकि बिहार की जनता ने एनडीए को वोट करने का मन बना लिया है.

तेजस्वी यादव ने हाल ही में दावा किया था कि एनडीए की Government बनने के बाद भी नीतीश कुमार Chief Minister नहीं बन पाएंगे. इस पर अनिल विज ने तंज कसते हुए कहा कि तेजस्वी यादव के बयान से एक बात तो साफ है कि वे आधी बात मान चुके हैं कि बिहार में एनडीए की Government बनने जा रही है.

उन्होंने कहा कि Prime Minister Narendra Modi और गृह मंत्री अमित शाह खुले मंचों से कह चुके हैं कि नीतीश कुमार ही Chief Minister होंगे. पूरा देश जानता है कि मोदी और शाह जो कहते हैं, वह पूरा होता है. बिहार में एनडीए की Government बनेगी और नीतीश कुमार ही Chief Minister होंगे.

अनिल विज ने तेजस्वी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि तेजस्वी यादव को अब यह समझ लेना चाहिए कि बिहार की जनता ने एनडीए को फिर से सत्ता सौंपने का मन बना लिया है. उन्हें चुनावी भागदौड़ से हटकर घर में आराम करना चाहिए.

बिहार के चुनावी समर में एनडीए और महागठबंधन पूरी ताकत के साथ मैदान में है. एनडीए की ओर से पीएम मोदी और नीतीश कुमार चुनावी सभाओं को संबोधित कर रहे हैं, तो वहीं महागठबंधन की ओर से तेजस्वी यादव और अन्य दलों के नेताओं ने मोर्चा संभाला है. एनडीए ने 225 प्लस सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है. एनडीए के नेताओं ने इस बात पर भी जोर दिया है कि वे नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे हैं.

बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव के लिए 6 और 11 नवंबर को दो चरणों में मतदान होगा. वोटिंग की प्रक्रिया पूरी होने के बाद 14 नवंबर को परिणाम घोषित किए जाएंगे.

डीकेएम/वीसी