Patna, 5 सितंबर . केरल कांग्रेस द्वारा बीड़ी की तुलना बिहार से करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने Friday को इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी. तेजस्वी यादव इस मामले से किनारा लेते नजर आए और स्पष्ट तौर पर कहा कि अगर बिहार को लेकर कोई आपत्तिजनक बात कही गई है तो उस पर जरूर माफी मांगनी चाहिए.
दरअसल, इससे पहले केरल कांग्रेस ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट किया था कि बीड़ी और बिहार ‘बी’ से शुरू होते हैं. अब इसे पाप नहीं माना जा सकता. साथ ही उन्होंने जीएसटी का स्लैब भी शेयर किया था, जिसमें तंबाकू, सिगार और सिगरेट पर जीएसटी 28 से बढ़ाकर 40 प्रतिशत कर दिया गया है, जबकि बीडी पर टैक्स 28 प्रतिशत से घटाकर 18 प्रतिशत कर दिया गया है.
तेजस्वी यादव ने पत्रकारों से बात करते हुए बीड़ी विवाद पर पूरी जानकारी नहीं होने की बात कही. उन्होंने साफ किया, “अगर बिहार को लेकर कोई आपत्तिजनक बयान दिया है तो उसको लेकर लोगों को जरूर माफी मांगनी चाहिए.”
राजद नेता ने हालिया जीएसटी बदलाव पर कहा, “इसे तब लागू किया गया था, जब नीतीश सरकार और उनके मंत्री दावा करते थे कि बिहार को उपभोक्ता राज्य होने के कारण बड़ा लाभ होगा. अब जीएसटी स्लैब में बदलाव पर सरकार फिर लाभ की बात कर रही है.”
तेजस्वी ने तंज कसते हुए कहा, “पहले सही बोल रहे थे या अब? सरकार को यह तय करना चाहिए, क्योंकि वे खुद भ्रमित हैं.”
हाल ही में एनडीए द्वारा बुलाए गए बिहार बंद पर राजद कार्यकर्ताओं पर गुंडागर्दी के आरोपों का जवाब देते हुए तेजस्वी ने कहा, “एनडीए बताए कि कौन गुंडागर्दी कर रहा है? बंद में आम नागरिकों का कोई समर्थन नहीं मिला. राजद कार्यकर्ता जनता के हित में काम कर रहे हैं.”
‘माई-बहन मान योजना’ के तहत फॉर्म भरवाने पर उठे सवालों पर उन्होंने कहा, “सभी दल फॉर्म भरवाते हैं. हमारे कार्यकर्ता भी यह काम कर रहे हैं. जब हमारी सरकार बनेगी तो योजना का लाभ जरूर मिलेगा.”
–
एससीएच/वीसी