तेजस्वी को नहीं पता वो क्या बोल रहे हैं, फिर सीएम बनेंगे नीतीश कुमार : संतोष सिंह

पटना, 12 अप्रैल . बिहार के श्रम संसाधन मंत्री संतोष सिंह ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव पर प्रदेश की जनता को भ्रमित करने का आरोप लगाया है. इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि सूबे के अगले सीएम भी नीतीश कुमार ही होंगे.

बता दें कि बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने आठ अप्रैल को एक सभा में कहा था, “मुझे पांच साल मौका दीजिए. उम्र कच्ची है, मगर जुबान पक्की है.”

संतोष सिंह ने तेजस्वी यादव की इसी टिप्पणी पर तंज कसते हुए कहा कि उन्हें खुद नहीं पता कि वह क्या बोल रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूरी तरह स्वस्थ हैं और 2025 के विधानसभा चुनाव में भी वह ही बिहार के मुख्यमंत्री रहेंगे.

उन्होंने तेजस्वी को सलाह दी कि वह अपने भ्रम दूर करें. बिहार की जनता नीतीश कुमार के नेतृत्व में हुए विकास और सुशासन को देख रही है. बिहार जंगलराज से बाहर निकलकर विकास की राह पर है और लोग इसे समझते हैं.

विपक्षी गठबंधन पर हमला बोलते हुए सिंह ने कहा कि यह गठबंधन केवल सत्ता और स्वार्थ के लिए बना है. उन्होंने कांग्रेस की स्थिति पर तंज कसा और कहा कि बिहार में उसका कोई आधार नहीं बचा है.

उन्होंने दावा किया कि अगर कांग्रेस 243 सीटों पर चुनाव लड़े, तो उसकी जमानत जब्त हो जाएगी. उन्होंने विपक्षी दलों पर एक-दूसरे को ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया और कहा कि यह गठबंधन जनता के हित में नहीं, बल्कि सीटों के बंटवारे के लिए है.

संतोष सिंह ने प्रशांत किशोर की भी आलोचना की. उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर ने उपचुनाव में चारों सीटें जीतने का दावा किया था, लेकिन उनकी पार्टी हार गई.

उन्होंने प्रशांत किशोर और अन्य नेताओं से अपील की कि वे बिहार के विकास में सहयोग करें, न कि स्वार्थ के लिए काम करें. बिहार के लोग सुशासन और नीतीश कुमार के साथ हैं.

उन्होंने दावा किया कि 2025 के चुनाव में नीतीश फिर से प्रचंड बहुमत के साथ मुख्यमंत्री बनेंगे.

ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए सिंह ने कहा कि वह तुष्टिकरण की राजनीति करती हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि ममता ने बंगाल में कुछ समुदायों को भड़काने की कोशिश की, लेकिन जनता उनके भ्रम में नहीं आएगी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विजन ‘सबका साथ, सबका विकास’ है, जिसमें सभी 140 करोड़ देशवासियों का ख्याल रखा जाता है.

सिंह ने दावा किया कि देश का 98 प्रतिशत मुस्लिम समुदाय विकास चाहता है, लेकिन कुछ नेता दो प्रतिशत लोगों के जरिए धर्म के नाम पर राजनीति करते हैं.

संतोष सिंह ने कहा कि विपक्षी नेता जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन लोग अब जागरूक हैं. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार हर वर्ग के लिए काम कर रही है, चाहे वह सड़क, बिजली, पानी या गरीबों के लिए योजनाएं हों.

उन्होंने विपक्षी आंदोलनों को प्रायोजित बताते हुए कहा कि इनसे कुछ हासिल नहीं होगा. सिंह ने सभी नेताओं से दलगत राजनीति से ऊपर उठकर देश और बिहार के विकास में योगदान देने की अपील की.

एसएचके/केआर