तेजस्वी को भ्रष्टाचार, अपराध पर बोलने का नैतिक अधिकार नहीं : संतोष सिंह

भभुआ (बिहार), 9 अप्रैल . बिहार के मंत्री संतोष सिंह ने विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर सियासी हमला बोलते हुए बुधवार को कहा कि उन्हें भ्रष्टाचार और अपराध पर बोलने का नैतिक अधिकार नहीं है.

कैमूर जिले के मोहनिया विधानसभा के सक्रिय सदस्य सम्मेलन कार्यक्रम में भाग लेने के लिए यहां पहुंचे संतोष सिंह ने से बातचीत में कहा कि तेजस्वी यादव को इन दोनों विषयों पर सवाल उठाने से पहले अपने माता-पिता से पूछ लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि राजद के पास कोई विजन नहीं है और न कोई मुद्दा है. इन विषयों पर बोलकर वे सोच रहे हैं कि इसके सहारे बिहार में सत्ता में आ जाएंगे. लेकिन, अब उनकी जमीन खिसक चुकी है. यह सपना पूरा नहीं होने वाला है. साल 2025 के चुनाव में राजद का सूपड़ा साफ होने वाला है.

भाजपा इन दिनों हर विधानसभा क्षेत्र में कार्यकर्ता सम्मेलन कर रही है, जिसमें बड़े नेता भी शामिल हो रहे हैं.

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के ‘पलायन रोको- नौकरी दो’ यात्रा में भाग लेने पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस तो अब अपना अस्तित्व बचाने के चक्कर में है. तेजस्वी यादव कांग्रेस की स्थिति को समझ रहे हैं.

नीतीश सरकार में श्रम संसाधन मंत्री संतोष सिंह ने वक्फ कानून को लेकर कहा कि यह देश के सभी गरीब मुसलमानों को साथ देने वाला कानून है. यह किसी मुसलमान के खिलाफ नहीं है. इसका विरोध वही लोग कर रहे हैं जो धर्म के नाम पर वक्फ की संपत्तियों का गलत प्रयोग करते थे, इसलिए उनके “पेट में दर्द” है. इन लोगों की रियासत अब खत्म होने वाली है.

राजद के शासनकाल को जंगलराज बताते हुए उन्होंने कहा कि उस समय यहां के उद्योगपति, चिकित्सक बिहार छोड़कर अन्य राज्यों में चले गए थे. प्रदेश में दुरुस्त सड़कें नहीं के बराबर थीं. सरकारी अस्पतालों में कोई जाना नहीं चाहता था.

एमएनपी/एकेजे