पटना, 15 मार्च . विधायक तेजप्रताप यादव के ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी को ठुमके लगाने के आदेश देने को लेकर जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के प्रवक्ता अरविंद निषाद ने शनिवार को राजद को कठघरे में खड़ा किया.
अरविंद निषाद ने कहा कि विधायक तेज प्रताप यादव ने जिस तरह से सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी को ड्यूटी के दौरान ठुमके लगाने का आदेश दिया, वह लालू यादव और राबड़ी देवी के शासनकाल की याद दिलाता है. जिस प्रकार से तेज प्रताप ने पुलिसकर्मी को निलंबित करने की धमकी दी, वह कहीं से उचित नहीं है.
उन्होंने कहा कि लालू-राबड़ी के शासनकाल में जिस प्रकार से होली होती थी, उस होली को याद कराने का काम तेज प्रताप ने किया है. उस समय भी इस प्रकार के तांडव होते थे. विधायक तेज प्रताप का यह अंदाज लालू-राबड़ी के शासन के दिनों को याद दिलाता है.
जदयू प्रवक्ता ने कहा कि आज हम लोग जिस प्रकार के शासन में हैं, इस दौर में हम लोग इस बात की कल्पना भी नहीं कर सकते हैं कि कोई ऐसा कर सकता है. दरअसल, पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने शनिवार को अपने सरकारी आवास पर जमकर होली खेली. इस दौरान बड़ी संख्या में राजद के कार्यकर्ता और उनके समर्थक पहुंचे थे.
इसी बीच, विधायक तेज प्रताप ने वहां एक पुलिसकर्मी को एक गाने पर ठुमका लगाने को कहा. इसके बाद यह भी कहा कि उनकी बात न मानने पर पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया जाएगा. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि “बुरा न मानो, होली है”.
अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. उल्लेखनीय है कि बिहार के अधिकांश इलाकों में शनिवार को होली धूमधाम से मनाई जा रही है. हालांकि कुछ इलाकों में शुक्रवार को भी होली मनाई गई थी.
–
एमएनपी/एकेजे