Patna, 20 जुलाई . राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने एक नया social media पेज लॉन्च किया है. Sunday को तेज प्रताप ने social media प्लेटफॉर्म एक्स और फेसबुक पर ‘टीम तेज प्रताप यादव’ नाम से एक पेज बनाया और समर्थकों से इसे फॉलो करने की अपील की.
तेज प्रताप यादव ने पेज पर अपने माता-पिता लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी की तस्वीर भी लगाई है. उन्होंने एक नारा, ‘जिसका कायम है प्रताप, वो है आपका अपना तेज प्रताप’ भी लिखा है.
तेज प्रताप यादव ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर एक दूसरे पोस्ट में लिखा, “जनता दरबार- सीधी बात-सीधा समाधान. आज शाम आयोजित जनता दरबार में राज्यवासियों की समस्याओं को सुना और त्वरित समाधान हेतु उचित कार्रवाई किया. हमारा उद्देश्य हर व्यक्ति की समस्या को सुना जाए और उसका समाधान तुरंत किया जाए.”
तेज प्रताप यादव के इस कदम से इस बात की चर्चा तेज हो गई है कि क्या वो नई पार्टी बनाने की तैयारी में हैं. हालांकि, उन्होंने अभी तक इस संबंध में कोई औपचारिक घोषणा नहीं की है. लेकिन, उनकी सियासी सक्रियता इस बात का संकेत दे रही है कि आने वाले दिनों में नई Political पार्टी बनाने की घोषणा कर सकते हैं.
बीते दिनों तेज प्रताप यादव ने social media पर अनुष्का नाम की एक लड़की के साथ तस्वीर साझा की थी, जिसमें दावा किया गया था कि वे 12 साल से रिश्ते में थे. तेज प्रताप यादव के इस कदम को राजद सुप्रीमो लालू यादव ने अनुशासनहीनता मानते हुए राजद से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया.
विवाद को बढ़ते देख तेज प्रताप यादव ने यह पोस्ट डिलीट कर दिया. लेकिन, उनकी कई तस्वीरें social media पर वायरल हो गई, जिसके बाद उन पर सवाल उठने लगे. इसके बाद लालू प्रसाद यादव ने न केवल तेज प्रताप को पार्टी से निष्कासित कर दिया बल्कि उनसे पारिवारिक संबंध भी तोड़ने का फैसला किया.
राजद ने तेज प्रताप यादव के निष्कासन के संबंध में पत्र जारी कर दिया, लेकिन बिहार विधानसभा को अभी तक औपचारिक रूप से इसकी सूचना नहीं दी गई है. ऐसे में आगामी बिहार विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान तेज प्रताप यादव के विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के बगल में ही बैठने की उम्मीद है.
–
एकेएस/एबीएम