Patna, 15 सितंबर . आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव ने Prime Minister Narendra Modi के बिहार दौरे को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में चुनाव होने वाले हैं, इस वजह से पीएम मोदी बिहार को सौगात दे रहे हैं. उन्हें बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में जाकर मदद करनी चाहिए, Government की तरफ से कोई सहयोग नहीं किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि चुनाव को देखते हुए सिर्फ Political फायदा लेने की कोशिश की जा रही है.
तेज प्रताप यादव ने मीडिया से बातचीत के दौरान Prime Minister Narendra Modi की आलोचना की. उन्होंने कहा कि वह Political फायदा लेने के लिए एयरपोर्ट और पुल का उद्घाटन कर रहे हैं. बिहार में कई जिलों में बाढ़ की स्थिति बनी है. Government को चाहिए कि वह बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करे और प्रभावित लोगों को राहत दे. जमानिया गांव पानी की वजह से पूरा बह गया है, वहां के लोगों का बुरा हाल है, और Prime Minister मोदी को वहां जाना चाहिए. बाढ़ से प्रभावित लोगों की मदद हम लोग कर रहे हैं. Government को जनता से कोई वास्ता नहीं है. Prime Minister बिहार के लोगों को क्या सौगात देंगे?
उन्होंंने कहा कि प्रदेश में चुनाव आ रहे हैं, तो यह सौगात देने की बात कर रहे हैं. Prime Minister पिछली बार आए थे तो चीनी मिल चालू करने की बात करके गए थे, लेकिन अभी तक चीनी मिल चालू नहीं हुई. यह लोग सिर्फ Political रोटी सेंकने के लिए आ रहे हैं. Prime Minister मोदी के बिहार आने से कोई खास प्रभाव पड़ने वाला नहीं है. जनता सब समझ रही है.
उन्होंने कहा कि Chief Minister नीतीश कुमार कोमा में जा चुके हैं, उनसे Government नहीं चल रही है. प्रदेश में भाजपा का गुंडाराज है, आए दिन किसी न किसी को पीट देते हैं.
उल्लेखनीय है कि बिहार विधानसभा चुनाव से पहले Prime Minister Narendra Modi एक बार फिर से बिहार पहुंचे हैं. पीएम मोदी ने आज यानी Monday (15 सितंबर) को बिहार के पूर्णिया में कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया.
–
एएसएच/जीकेटी