हिसार | एक काॅलाेनी में 16 वर्षीय िकशाेरी ने घर में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. आजाद नगर थाना पुलिस ने इस मामले में इत्तफाकिया कार्रवाई की है. पुलिस के अनुसार, सूचना पर पुलिस माैके पर पहुंची ताे परिजनाें ने शव काे फंदे से उतार रखा था. घटना के समय बच्ची की मां नहा रही थी. परिजनाें ने पुलिस काे दिए बयान में िकशाेरी द्वारा किसी भी तरह की परेशानी हाेने से भी इनकार किया है. मामले की सूचना पाते ही पुलिस माैके पर पहंुची. शव काे पाेस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया गया.
