गाजियाबाद, 19 सितंबर . Chief Minister योगी आदित्यनाथ ने Friday को गाजियाबाद में आयोजित “विकसित भारत-विकसित उत्तर प्रदेश” कार्यक्रम में युवाओं से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) और उभरती हुई तकनीक को अपनाने का आह्वान किया.
इस अवसर पर उन्होंने पूर्व सांसद रमेश चंद्र तोमर द्वारा लिखित पुस्तक ‘भारतवर्ष की स्वर्णाभा Narendra Modi ’ का विमोचन भी किया. Chief Minister ने कहा कि Prime Minister Narendra Modi के नेतृत्व में India आज दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है और जल्द ही तीसरे स्थान पर पहुंचने वाला है.
उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश ने भी बीमारू राज्य की पहचान को पीछे छोड़ते हुए देश की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था का दर्जा प्राप्त किया है. वर्ष 2016-17 में प्रदेश की जीडीपी 12.75 लाख करोड़ रुपये थी, जिसे वित्तीय वर्ष 2025-26 तक 36 लाख करोड़ रुपये तक ले जाने का लक्ष्य है.
सीएम योगी ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि तकनीक रोजगार छीनती नहीं है, बल्कि रोजगार के नए अवसर पैदा करती है. जिस तरह कंप्यूटर और डिजिटल क्रांति ने नई संभावनाओं को जन्म दिया, उसी प्रकार एआई भी कृषि, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे क्षेत्रों में अभूतपूर्व परिवर्तन ला सकता है. उन्होंने कहा कि यदि किसान तकनीक अपनाएं तो उनकी उत्पादकता तीन गुना तक बढ़ सकती है.
अपने संबोधन में Chief Minister ने गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर की पुरानी छवि पर भी चर्चा की. उन्होंने कहा कि 2017 से पहले गाजियाबाद की पहचान “गंदगी और गैंगस्टर” से होती थी और अफवाह फैलाकर गौतमबुद्ध नगर को “लूट का अड्डा” बना दिया गया था. लेकिन आज गाजियाबाद शिक्षा और उद्योग का केंद्र बन चुका है.
उन्होंने उल्लेख किया कि लोग उन्हें डराने के लिए कहते थे कि नोएडा, बिजनौर या आगरा के सर्किट हाउस में कोई Chief Minister नहीं ठहर सकता, लेकिन वे खुद वहां रात में रुके और जनता ने उन्हें दोबारा आशीर्वाद दिया. Chief Minister ने युवाओं से समर्थ यूपी पोर्टल पर अपने सुझाव देने की अपील की.
उन्होंने घोषणा की कि हर जिले से तीन श्रेष्ठ सुझावों को जनपद स्तर पर और पांच श्रेष्ठ सुझावों को प्रदेश स्तर पर सम्मानित किया जाएगा. साथ ही Prime Minister मोदी के ‘पंच प्रण’ का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि भारतीयों को गुलामी की मानसिकता से बाहर निकलकर अपनी भारतीयता पर गर्व करना चाहिए. इस अवसर पर प्रदेश Government के मंत्री, सांसद, विधायक, महापौर, भाजपा पदाधिकारी, संत समाज, प्रबुद्धजन और बड़ी संख्या में विद्यार्थी मौजूद रहे.
Chief Minister ने विभिन्न विभागों के विकास कार्यों से जुड़े स्टॉलों का निरीक्षण किया और “विकसित भारत-विकसित उत्तर प्रदेश” के संकल्प को दोहराया.
–
पीकेटी/डीएससी