टीम इंडिया ने अब तक अच्छा क्रिकेट खेला, फाइनल में भी होगी जीत : प्रवीण आमरे

मुंबई, 9 मार्च . भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल खेला जाएगा. इस मैच से पहले पूर्व भारतीय क्रिकेटर और श्रेयस अय्यर के कोच प्रवीण आमरे ने से खास बात की. उन्होंने कहा कि हमने अब तक बहुत अच्छा क्रिकेट खेला है और उम्मीद है कि भारत फाइनल में जीतेगा.

श्रेयस अय्यर के कोच प्रवीण आमरे ने से बातचीत में कहा, “हमने इस टूर्नामेंट में अच्छा क्रिकेट खेला है और न्यूजीलैंड ने भी अच्छा क्रिकेट खेला. हमें फायदा यह हुआ है कि हमने उन्हें लीग मैच में हराया है, लेकिन यह इतिहास बन चुका है. अब हमें फाइनल पर ध्यान केंद्रित करना होगा, क्योंकि यह टूर्नामेंट का आखिरी मैच है. महत्वपूर्ण यह है कि हम एक टीम के रूप में 100 ओवर कैसे खेलते हैं. हमें यहां तक पहुंचने के लिए कठिन बाधाओं का सामना करना पड़ा और हमने बहुत अच्छा क्रिकेट खेला है.”

उन्होंने श्रेयस अय्यर को लेकर कहा, “एक कोच के रूप में मेरी भूमिका उन्हें प्रेरित करना है और इससे बड़ी कोई प्रेरणा नहीं है कि आप भारतीय जर्सी पहन रहे हैं और क्रिकेट खेल रहे हैं. अय्यर ने महसूस किया कि भारत के लिए खेलना बहुत महत्वपूर्ण है. हर किसी को भारत के लिए खेलने का मौका नहीं मिलता. उन्होंने पिछले एक साल से खुद कड़ी मेहनत की है और अपने कौशल तथा तकनीक पर ध्यान केंद्रित किया. हालांकि, अय्यर पिछले दिनों चोटों से भी प्रभावित हुए, लेकिन इसके बाद फिट होकर मैदान पर वापस लौटकर शानदार प्रदर्शन किया है.”

प्रवीण आमरे ने कहा, “टीम इंडिया में मिस्ट्री स्पिनर का होना बहुत जरूरी है और हमारे पास विकल्प हैं. न्यूजीलैंड नॉकआउट खेलना जानती है और केन विलियमसन बहुत लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, इसलिए उनका विकेट हमारे लिए बहुत कीमती है, वे होमवर्क करते हैं और अच्छा प्रदर्शन करते हैं.”

उन्होंने विराट कोहली और रोहित शर्मा पर बात करते हुए कहा, “दोनों ही अनुभवी खिलाड़ी हैं और आप उनका अनुभव सुपरमार्केट से नहीं खरीद सकते, वे जानते हैं कि मुश्किल परिस्थिति में कैसे खेलना है. मैचों में रोहित ने शुरुआत में गति दी और कोहली ने उसे बनाए रखा है.”

एफएम/एएस