टीम इंडिया को 3-4 साल के लिए रोहित-कोहली की सख्त जरूरत : योगराज सिंह

नई दिल्ली, 13 जनवरी . भारत के पूर्व क्रिकेटर योगराज सिंह ने रोहित शर्मा, विराट कोहली की फॉर्म, इंडियन प्रीमियर लीग और महिला क्रिकेट जैसे मुद्दों पर से खास बातचीत की. योगराज सिंह भारतीय टीम के पूर्व बाएं हाथ के बल्लेबाज युवराज सिंह के पिता भी हैं.

योगराज सिंह ने से बात करते हुए कहा, “मेरे विचार में जब से आईपीएल आया है भारत में क्रिकेट में बहुत सुधार आया है. बहुत सारे क्रिकेटरों को मौका मिला, बहुत सारे क्रिकेटरों के करियर बने. सबसे अच्छी बात ये हुई कि क्रिकेटर्स के लिए पैसा बहुत आया है. कई क्रिकेटरों की जिंदगी बन गई है. पहले इतना पैसा होता नहीं था. जबकि लोग खून पसीना बहाते थे. मुझे लगता है आईपीएल ने इस देश के लिए बहुत काम किया है. मैं इसके लिए बीसीसीआई को बधाई देता हूं. आज आईपीएल बहुत महत्वपूर्ण टूर्नामेंट बन चुका है. भारतीय क्रिकेट बोर्ड भी बहुत खर्च कर रहा है और अब नए बच्चों को बहुत पैसे मिल रहे हैं. इसके लिए बीसीसीआई बधाई का पात्र है और आईपीएल देश के लिए वरदान बन चुका है.”

योगराज सिंह ने महिला प्रीमियर लीग पर भी बात की जो क्रिकेट को महिला-पुरुषों के लिए समान प्लेटफॉर्म बनाने की दिशा में बड़ा कदम है. उन्होंने अपनी बेटी अमरजोत कौर को याद करते हुए कहा कि मुझे खुशी है महिला प्रीमियर लीग फरवरी में शुरू होने जा रही है. मेरे विचार से चाहे महिला हों या पुरुष, दोनों को एक ही दर्जा देना चाहिए.

योगराज सिंह ने आगे कहा कि भारत को अभी रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ियों की बहुत जरूरत है. कम से कम 3-4 साल और इन खिलाड़ियों को खेलना होगा. यही बात बुमराह के लिए है. क्योंकि जब युवराज सिंह जैसे युवा कभी टीम में आए थे जब 10 दिग्गज खिलाड़ी मौजूद थे, जो सीनियर थे. सीनियरों का मार्गदर्शन जरूरी होता है. बीसीसीआई जो भी टीम चुने, उसको बनाए रखा जाना चाहिए.

उन्होंने कहा, “साल 2011 से टीम को तोड़ने का सिलसिला चल पड़ा है. एक ही व्यक्ति के हाथ में सारी ताकत देने से यह सब हुआ. लेकिन इसका परिणाम भुगतना पड़ा क्योंकि हम कई विश्व कप हारे, कई टेस्ट सीरीज में हार मिली. लगातार तीन-चार टेस्ट सीरीज हम हारते गए. जब हम अपने घर को बनाते हैं तो हम सबसे पहले दरार भरने का काम करना चाहिए. हार-जीत लगी रहती है लेकिन सबको साथ लेकर चलना चाहिए.”

योगराज सिंह ने यह भी कहा कि भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1-3 की हार के बाद काफी आलोचना का सामना करना पड़ा है. लेकिन लोग यह भूल जाते हैं कि इसी टीम ने इससे पहले ऑस्ट्रेलिया में दो बार बैक टू बैक टेस्ट सीरीज जीती थी. शायद वेस्टइंडीज के अलावा कोई और टीम ऐसा नहीं कर सकी है.

एएस/