नई दिल्ली, 26 फरवरी . मुख्य कोच बिबी थॉमस ने सोमवार को 1 से 10 मार्च तक नेपाल के ललितपुर में होने वाली आगामी सैफ अंडर महिला चैंपियनशिप के लिए 23 सदस्यीय टीम की घोषणा की.
चयन ट्रायल में चुने जाने के बाद संभावित खिलाड़ी गोवा में प्रशिक्षण ले रहे थे, इसमें से अंतिम 23 खिलाड़ियों का चयन किया गया. टीम मंगलवार 27 फरवरी को नेपाल के लिए रवाना होगी.
यह पहली बार है जब टूर्नामेंट अंडर16 के लिए आयोजित किया जा रहा है. भारत ने 2018 और 2019 में दो बार सैफ अंडर15 महिला चैम्पियनशिप जीती है. दोनों मौकों पर टीम ने फाइनल में बांग्लादेश को हराया है.
सैफ अंडर16 महिला चैम्पियनशिप के लिए भारत की 23 सदस्यीय टीम:
गोलकीपर: कोन्जेंगबाम तम्फसाना देवी, मुन्नी, सूरजमुनि कुमारी.
डिफेंडर: अमृता घोष, बोनिफिला शुल्लई, दिव्यानी लिंडा, एलिज़ाबेथ लाकड़ा, गौरी, रियाना लिज़ जैकब, रूपाश्री मुंडा, सारंगथेम अलीना देवी.
मिडफील्डर: अनीता डुंगडुंग, अनुष्का कुमारी, अनविता रघुरामन, एच याशिका, लोंगजाम नीरा चानू, ऋतु, श्वेता रानी, थांडा मोनी.
फॉरवर्ड: गुरलीन कौर, गुरनाज़ कौर, नेहा साजी, पर्ल फर्नांडिस.
–
एएमजे/