तमिलनाडु : स्कूल में बच्चों को नाश्ता देने में हुई देरी, शिक्षकों पर गिरी गाज

चेन्नई, 7 फरवरी . जिला शिक्षा विभाग ने बच्चों को समय पर नाश्ता देने में देरी के लिए तमिलनाडु के वेल्लोर निगम परिसर में एक सरकारी निम्न प्राथमिक विद्यालय के दो शिक्षकों को निलंबित कर दिया है.

निलंबित किए गए दो शिक्षिका में से एक स्कूल की संचालिका हैं.

गौरतलब है कि ‘मुख्यमंत्री नाश्ता योजना’ के तहत नाश्ता सुबह 8.15 बजे से लेकर 8.45 पर दिया जाना है. सरकार के दिशानिर्देश के मुताबिक, नाश्ते की अवधि पांच मिनट तक बढ़ाए जाने का प्रावधान है, लेकिन अगर इससे ज्यादा बढ़ा़या जाएगा, तो यह गंभीर अपराध की श्रेणी में आएगा.

बता दें कि विधार्थियों को विलंब से नाश्ता दिए जाने का मामला प्रकाश में तब आया था, जब वेल्लोर जिले के कलेक्टर वी.आर. सुब्बुलक्ष्मी मंगलवार को औचक निरीक्षण करने स्कूल पहुंचे थे.

वेल्लोर जिला शिक्षा विभाग ने को इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि जब जिला कलेक्टर सुबह 9 बजे औचक निरीक्षण करने स्कूल पहुंची थी, तब सभी बच्चे स्कूल परिसर में घूम रहे थे.

कथित तौर पर बच्चों को बताया कि वो शिक्षकों और हेडमास्टर का इंतजार कर रहे थे कि वो कब आएंगे और कब उन्हें नाश्ता देंगे.

इस बीच कलेक्टर ने बच्चों से पूछा कि क्या उन्हें प्रतिदिन ही विलंब से नाश्ता दिया जाता है?, तो इस पर बच्चों ने कहा कि देरी से नाश्ता देना अब रोज का नियम बन चुका है. वहीं, क्लास में भी सिर्फ दो ही शिक्षक पढ़ाने आते हैं.

जिला शिक्षा अधिकारियों के अनुसार, कलेक्टर ने तुरंत स्कूल शिक्षकों के निलंबन आदेश जारी किए.

कलेक्टर के निर्देश के आधार पर मुख्य शिक्षा अधिकारी (सीईओ) सी. मणिमोझी ने प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सहित दो शिक्षकों को निलंबित करने का आदेश पारित किया.

एसएचके/एबीएम