शिक्षक ही सच्चे राष्ट्र निर्माता : सीएम धामी

देहरादून, 5 सितम्बर . मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को मुख्यमंत्री आवास में पूर्व राष्ट्रपति, शिक्षाविद् एवं दार्शनिक डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती के अवसर पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सभी शिक्षकों को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं भी दी.

उन्होंने कहा कि शिक्षक ही सच्चे राष्ट्र निर्माता हैं. विद्यार्थियों के चरित्र निर्माण और उन्हें योग्य नागरिक बनाने में शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है. शिक्षक न केवल विद्यार्थियों को शिक्षित करके राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं, बल्कि समाज को नई दिशा देने में भी बड़ी भूमिका निभाते हैं.

उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी का सदस्यता अभियान मंगलवार से शुरू हो गया. इस अभियान की शुरुआत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने की और कहा कि इसे प्रदेश के जिलों में आयोजित किया जाएगा. प्रदेश भाजपा कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, सतपाल महाराज और भाजपा के कई पदाधिकारी भी मौजूद रहे.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सदस्यता अभियान की शुरुआत करते हुए कहा कि यह अभियान 4 सितंबर से प्रदेश के जिलों में भी आयोजित किया जाएगा. उन्होंने विश्वास जताया कि भाजपा निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करने में सफल होगी. धामी ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता इस अभियान को सफल बनाने के लिए पूरी तरह से जुट गए हैं.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, “मैं अपनी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय अध्यक्ष का धन्यवाद करता हूं. सोमवार को पूरे देश में सदस्यता अभियान की शुरुआत हुई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में पार्टी के पहले सदस्य के रूप में सदस्यता ली और मंगलवार को मुझे प्रदेश में पार्टी के पहले सदस्य के रूप में सदस्यता ग्रहण कराई गई. हमारा सदस्यता अभियान मंगलवार से पूरे देश में प्रारंभ हो गया है. इसके अलावा, अगले कुछ दिनों में हमारे संगठन का भी विस्तार होगा, और हम उन क्षेत्रों में पहुंचेंगे जहां अभी तक हमारी उपस्थिति नहीं थी.”

आरके