भीलवाड़ा . गंगापुर क्षेत्र में रहने वाले शिक्षक के साथ हनी ट्रैप की वारदात हुई. प्यार के झांसे में लेकर महिला नेशिक्षक को भीलवाड़ा बुलाया. यहां साथियों की मदद से अपहरण कर जंगल में ले गए. वहां आपत्तिजनक फोटो खींच कर ब्लैकमेल किया. साढ़े सात हजार ऑनलाइन ले लिए और 53 हजार का चेक ले गए. किसी को बताने पर बलात्कार के झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी. गंगापुर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की.
थानाप्रभारी नरेन्द्र जैन ने बताया कि काला ढूंढा निवासी हाल खातीखेड़ा स्कूल में प्रबोधक भंवरसिंह चुंडावत ने रिपोर्ट दी. परिवादी ने बताया कि करीब दस दिन पूर्व मोबाइल पर भावना जाट नाम से फोन आया. फोन रिसीव करने पर शिवरती निवासी राजू बलाई ने बात की. उससे घर पर निर्माण कार्य को लेकर चर्चा हुई. भूलवश उसी दिन शाम को परिवादी से उस नम्बर पर फोन लग गया. फोन आशा जाट नामक महिला ने उठाया. उसने कहा कि उसके पति से झगड़ा चल रहा है. उससे प्रेम से बात कर लिया करो. दूसरे दिन फिर महिला ने फोन किया और बातों के जाल में उलझाया. 16 मार्च को महिला ने भीलवाड़ा बुलाया. परिवादी कार लेकर गया.
वहां चित्तौड़गढ़ रोड पर महिला मिली. महिला और एक व्यक्ति कार में आकर बैठ गए. व्यक्ति के बारे में पूछा तो उसने भाई बताया है. कार लेकर कुछ दूर गए. वहां वैन में आए दो व्यक्तियों ने रोककर मारपीट की. जबरन वैन में बैठाकर परिवादी शिक्षक को हरणी महादेव के निकट जंगल में ले गए. वहां महिला और उसके साथियों ने पांच लाख रुपए की मांग की. जंगल में ले जाकर परिवादी के जबरन कपड़े उतरवा दिए और आपत्तिजनक फोटो खीच लिए. इस दौरान परिवादी के मोबाइल से ऑनलाइन 76 हजार रुपए ट्रांसफर कर लिए. एक चेक 53 हजार का भर लिया जबकि दूसरा खाली ले गए. किसी को बताने पर जान से बलात्कार के मुकदमे में फंसाने की धमकी दी.