अध्यापक भर्ती परीक्षा साेमवार काे प्रदेश मुख्यालय पर हाेगी. इस कारण श्रीगंगानगर से जयपुर Jaipur के लिए संचालित हाेने वाली लंबी दूरी की वीडियाे काेच बसाें व ट्रेनाें में सभी सीटें बुक हाे गई हैं. जयपुर Jaipur के लिए संचालित राेडवेज की बसाें में भी यात्रीभार ओवर है. प्राइवेट ट्रैवल्स संचालकाें ने अतिरिक्त यात्रीभार काे देखते हुए अवसर मानकर जयपुर Jaipur के लिए किराया भी डबल कर दिया है.
लेवल टू के सभी पेपर 27 व 28 फरवरी काे जयपुर Jaipur में हाेने हैं. ऐसे में आम ताैर पर खाली जैसी स्थिति में चलने वाली काेटा एक्सप्रेस व अरावली एक्सप्रेस ट्रेनाें में आगामी तीन दिन सेकंड थर्ड एसी व स्लीपर काेच की सभी सीटें बुक हैं. परीक्षा के लिए जयपुर Jaipur जाने वाले अभ्यर्थियाें ने एडवांस टिकट करवाकर सीटें बुक कर रखी हैं.
रेलवे स्टेशन अधीक्षक डीके त्यागी ने बताया कि रविवार शाम काे 5:45 बजे गई काेटा सुपरफास्ट एक्सप्रेस पूरी तरह से फुल रही. वहीं, रात काे 11 बजे श्रीगंगानगर-अरावली एक्सप्रेस में भी सभी सीटें बुक थी. उन्हाेंने बताया िक अध्यापक भर्ती परीक्षा के चलते अगले तीन दिन तक जयपुर Jaipur केि लिए दाेनाें गाड़ियां फुल रहेंगी. राेडवेज की ओर से जयपुर Jaipur के लिए शनिवार काे पांच अतिरिक्त बसें चलाई गईं जाे सभी फुल हाेकर रवाना हुईं.