रामगढ़, 20 दिसंबर . झारखंड के रामगढ़ जिले के भदानीनगर थाना क्षेत्र में कक्षा चार की एक स्कूली छात्रा से छेड़खानी के आरोप में पुलिस ने स्कूल के शिक्षक को गिरफ्तार किया है. छात्रा से छेड़खानी की जानकारी सामने आने के बाद शुक्रवार को बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने स्कूल पहुंचकर विरोध दर्ज कराया था.
घटना सुद्दी ग्राम स्थित राजकीय मध्य विद्यालय की है. आरोप है कि स्कूल में चौथी कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा टिफिन के वक्त जब वॉशरूम गई थी, तब स्कूल के शिक्षक मुख्तार आलम ने उसके साथ गंदी हरकत की.
स्कूल से घर लौटी छात्रा इस घटना के बाद सदमे में थी. वह दो दिनों से स्कूल नहीं जा रही थी. घरवालों ने जब उससे स्कूल न जाने की वजह पूछी तो उसने अपने साथ हुई घटना के बारे में जानकारी दी. इसके बाद छात्रा के परिजन और स्थानीय ग्रामीण उत्तेजित हो उठे.
उन्होंने शुक्रवार को स्कूल और भदानीनगर ओपी पहुंचकर प्रदर्शन किया. वे आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे. ग्रामीणों के विरोध प्रदर्शन के बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मामले में एफआईआर दर्ज की और आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया.
गुरुवार को रांची के बीआईटी थाना क्षेत्र में भी एक प्राइवेट स्कूल में नर्सरी के चार वर्षीय बच्चे के यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया था. इस मामले में पुलिस ने आरोपी कैब ड्राइवर को पॉक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. बच्चे की मां का आरोप है कि उन्हें पुलिस में एफआईआर दर्ज कराने के लिए दो दिनों तक परेशान होना पड़ा. उन्होंने स्कूल प्रबंधन पर भी कई गंभीर आरोप लगाए थे.
छात्र की मां का कहना है कि शिकायत दर्ज कराने के बाद भी पुलिस ने इस मामले में स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की.
–
एसएनसी/एबीएम