टीसीएस को दिसंबर तिमाही में हुआ 12,380 करोड़ रुपये का बंपर मुनाफा, स्पेशल डिविडेंड का किया ऐलान

मुंबई, 9 जनवरी . देश की दिग्गज आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) द्वारा गुरुवार को कंसोलिडेटेड आधार पर 12,380 करोड़ रुपये शुद्ध मुनाफा दर्ज किया गया है. इसमें सालाना आधार पर करीब 12 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. यह एक साल पहले समान अवधि में 11,058 करोड़ रुपये था.

वित्त वर्ष 25 की दिसंबर तिमाही में कंपनी की परिचालन से आय सालाना आधार पर 6 प्रतिशत बढ़कर 63,973 करोड़ रुपये हो गई है, जो कि वित्त वर्ष 24 की समान अवधि में 60,583 करोड़ रुपये थी.

कंपनी ने निवेशकों के लिए कुल 76 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड घोषित किया है, जिसमें 10 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड और 66 रुपये प्रति शेयर का स्पेशल डिविडेंड शामिल है.

कंपनी की स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट 17 जनवरी है और इसका भुगतान 3 फरवरी को किया जाएगा.

दिसंबर तिमाही के अंत में कंपनी की कुल ऑर्डर बुक 10.2 अरब डॉलर थी, जो कि सितंबर तिमाही में 8.6 अरब डॉलर और पिछले साल की समान अवधि में 8.1 अरब डॉलर थी.

टीसीएस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक के. कृतिवासन ने कहा, “हम तीसरी तिमाही में टीसीवी के बेहतरीन प्रदर्शन से खुश हैं, जो उद्योगों, भौगोलिक क्षेत्रों और सर्विस लाइनों में अच्छी तरह से विकसित हुआ है, जिससे दीर्घकालिक विकास के लिए अच्छी संभावना है. बीएफएसआई और सीबीजी में वृद्धि की वापसी हुई है और क्षेत्रीय बाजारों में लगातार शानदार प्रदर्शन और कुछ क्षेत्रों में विवेकाधीन खर्च में सुधार के शुरुआती संकेत हमें अच्छे भविष्य के लिए आश्वस्त करते हैं.

इसके अलावा उन्होंने कहा कि अपस्किलिंग, एआई/जेन एआई इनोवेशन और साझेदारी में हमारा निरंतर निवेश हमें आगे आने वाले आशाजनक अवसरों को भुनाने के लिए तैयार करता है.”

टीसीएस पहली आईटी कंपनी है, जिसने दिसंबर तिमाही के नतीजे घोषित किए हैं. अगले हफ्ते एचसीएल टेक, विप्रो और इन्फोसिस जैसी अन्य दिग्गज आईटी कंपनियां नतीजे घोषित करेंगी.

एबीएस /