टीसीएस के कर्मचारियों की संख्या दिसंबर तिमाही में 5,370 घटी

मुंबई, 9 जनवरी . देश की दिग्गज आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने गुरुवार को बताया कि वित्त वर्ष 25 की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) में कर्मचारियों की संख्या में 5,370 की गिरावट हुई है.

वित्त वर्ष 25 की दूसरी तिमाही में टाटा ग्रुप की आईटी कंपनी के कर्मचारियों की संख्या में 5,726 का इजाफा हुआ था.

टीसीएस ने बताया कि दिसंबर तिमाही के अंत तक कंपनी के पास 6,07,354 कर्मचारी थे.

टीसीएस के चीफ एचआर मिलिंद लक्कड़ ने कहा कि कंपनी ने इस तिमाही में 25,000 से अधिक एसोसिएट्स का प्रमोशन किया है, जिससे इस वित्त वर्ष में हुए कुल प्रमोशन की संख्या 1,10,000 से अधिक हो गई.

लक्कड़ ने आगे कहा कि हम कर्मचारियों के कौशल विकास और समग्र कल्याण में निवेश करना जारी रखते हैं. इस वर्ष के लिए हमारी कैंपस भर्ती योजना के अनुसार चल रही है और अगले वर्ष अधिक संख्या में कैंपस नियुक्तियों के लिए तैयारियां चल रही हैं.

कंपनी ने बताया कि वित्त वर्ष 25 की तीसरी तिमाही में कर्मचारियों द्वारा नौकरी छोड़ने की दर 13 प्रतिशत रही है, जो कि पिछली तिमाही की दर 12.3 प्रतिशत से अधिक है.

टीसीएस ने बताया कि उसकी कुल वर्कफोर्स 6,07,354 है, जिसमें 35.3 प्रतिशत महिलाएं और 152 देशों के लोग हैं.

दिसंबर तिमाही में टीसीएस ने कंसोलिडेटेड आधार पर 12,380 करोड़ रुपये शुद्ध मुनाफा दर्ज किया है. इसमें सालाना आधार पर करीब 12 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. यह एक साल पहले समान अवधि में 11,058 करोड़ रुपये था.

कंपनी ने निवेशकों के लिए कुल 76 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड घोषित किया है, जिसमें 10 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड और 66 रुपये प्रति शेयर का स्पेशल डिविडेंड शामिल है.

कंपनी की स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट 17 जनवरी है और इसका भुगतान 3 फरवरी को किया जाएगा.

एबीएस/