New Delhi, 13 जून . टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने Friday को ग्रुप के सभी कर्मचारियों को पत्र लिखकर Ahmedabad विमान हादसे को टाटा ग्रुप के इतिहास का सबसे काला दिन बताया और साथ ही कहा कि इस हादसे जुड़े संवाद के बारे में पूरी पारदर्शिता रखी जाएगी.
पत्र में टाटा संस के चेयरमैन ने कहा, “यह हमारे लिए एक कठिन समय है. कल जो हुआ, उससे हम गहरे शोक में हैं. हमारे लिए किसी एक व्यक्ति को खोना भी त्रासदी है, लेकिन एक साथ इतनी सारी मौतें होना समझ से परे है.”
उन्होंने इसे “टाटा समूह के इतिहास का सबसे काला दिन” बताते हुए कहा, “मेरी संवेदनाएं दुर्घटना में मारे गए और घायल हुए लोगों के परिवारों और प्रियजनों के साथ हैं. हम उनके लिए यहां हैं.”
चंद्रशेखरन ने आगे कहा कि आपकी तरह हम भी समझना चाहते हैं कि इस हादसे की क्या वजह है, जो फिलहाल हम भी नहीं जानते हैं. बीते 24 घंटे में यूके, यूएस के साथ अपने देश की जांच टीमें Ahmedabad पहुंच चुकी हैं.
उन्होंने आगे कहा, “एक बार जब हम तथ्यों की पुष्टि कर लेंगे, तो हम इस त्रासदी के बारे में अपने संवाद में भी पारदर्शिता बरतेंगे.”
चंद्रशेखरन ने दुर्घटना के बारे में बढ़ती अटकलों पर जनता से धैर्य रखने का आग्रह किया.
उन्होंने यह भी कहा कि केवल प्रशिक्षित जांचकर्ता ही जांच पूरी होने के बाद बता पाएंगे कि यह नियमित उड़ान कैसे त्रासदी में समाप्त हुई.
हादसे के कुछ देर बाद नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने Thursday को बताया था कि उसने Ahmedabad प्लेन क्रैश की जांच शुरू कर दी है.
कल दोपहर को Ahmedabad से लंदन जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट एआई-171 उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही क्रैश हो गई थी.
डीजीसीए के प्रवक्ता ने कहा, “इस समय दुर्घटना का कोई निश्चित कारण नहीं पता चल पाया है. विस्तृत जांच शुरू कर दी गई है.”
प्रवक्ता आगे कहा कि सभी संबंधित एजेंसियां इस जांच में शामिल हैं.
–
एबीएस/