New Delhi, 7 जुलाई . दिल्ली में कांवड़ यात्रा मार्गों पर मीट शॉप बंद रखने की मांग ने जोर पकड़ लिया है. इसी बीच जंगपुरा से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक तरविंदर सिंह मारवाह ने Monday को बयान दिया कि दिल्ली में जहां से कांवड़ यात्रा निकलेगी, वहां हर हाल में मीट की दुकान बंद कराएंगे.
इस संबंध में तरविंदर सिंह मारवाह ने पिछले दिनों केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, दिल्ली के उपGovernor वीके सक्सेना और Chief Minister रेखा गुप्ता को पत्र भी लिखा था.
उन्होंने अनुरोध किया कि कांवड़ यात्रा के दौरान दिल्ली में मांस और शराब की दुकानों को अस्थायी रूप से बंद किया जाए. भाजपा विधायक ने Monday को बताया कि वो इस मांग को लेकर गृह मंत्री से मिलने जा रहे हैं.
तरविंदर सिंह मारवाह ने कहा, “कांवड़ यात्रा में गौमुख या हरिद्वार से अमृत (गंगाजल) लाकर मंदिरों में चढ़ाया जाता है. कष्ट सहन करते हुए श्रद्धालु कांवड़ लाते हैं. हम नैतिकता के साथ तय करेंगे कि जहां से कांवड़ यात्रा निकलेगी, वहां मीट की दुकान को बंद कराएंगे.”
भाजपा विधायक ने समाचार एजेंसी से बात करते हुए कहा, “जैसा कि हमने नवरात्रि के दौरान देखा, 9 दिनों तक 70-80 प्रतिशत दुकानें दिल्ली में बंद रहीं. इसी तरह पहली बार कांवड़ यात्रा के दौरान मीट शॉप बंद करने पर विचार किया जाए.”
भाजपा विधायक ने कहा, “Chief Minister और उपGovernor ने आश्वासन दिया है कि वो इस विषय पर विचार कर रहे हैं. मैं गृहमंत्री से मिलने जा रहा हूं. हमें देखना है कि कितनी कामयाबी मिलती है. हालांकि, अगले दो-तीन साल में देखने को मिलेगा कि कांवड़ यात्रा मार्गों पर मीट और शराब की दुकानें बंद रहेंगी.”
अपनी अगली रणनीति बताते हुए तरविंदर सिंह मारवाह ने कहा, “इस बार नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए हम तय करेंगे कि जहां-जहां से कांवड़ यात्रा निकलेगी, वहां मीट की दुकान बंद की जाए. अगर Government आदेश जारी नहीं करती है तो हम खुद अपने कार्यकर्ताओं के साथ जाएंगे और लोगों से दुकान बंद करने का अनुरोध करेंगे.”
–
डीसीएच/एबीएम