तरुण चुघ का पंजाब सरकार पर हमला, ‘करीबियों की नहीं, जनता की हिमायत करिए’

पटियाला, 17 अगस्त . भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने पंजाब की भगवंत मान Government पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि Chief Minister मान को अपने करीबियों की हिमायत छोड़कर पंजाब की जनता के हित में फैसला लेना चाहिए.

तरुण चुघ ने Sunday को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि यह पंजाब की जनता और किसानों की जीत है. अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान जिस लैंड माफिया को पंजाब की जमीन सौंपना चाहते थे और कर्ज लेने की योजना बना रहे थे, वह पूरी तरह नाकाम हो गई है. लैंड पूलिंग नीति पर रोक लगाने के लिए मैं हाई कोर्ट का आभार व्यक्त करता हूं.

उन्होंने भाजपा नेताओं का भी धन्यवाद करते हुए कहा कि मैं पंजाब भाजपा नेता सुनील जाखड़ और अश्विनी कुमार शर्मा का धन्यवाद करता हूं, जिन्होंने मेरे साथ किसानों और पंचायतों की आवाज को लेकर Governor तक मामला पहुंचाया. साथ ही, मैं किसान यूनियनों और भाजपा कार्यकर्ताओं का भी आभारी हूं, जिन्होंने गांव-गांव में आंदोलन चलाया और इसे सफल बनाया.

तरुण चुघ ने कहा कि यह जीत सिर्फ किसानों की नहीं, बल्कि पूरे पंजाब की जीत है. अब भगवंत मान Government का असली चेहरा जनता के सामने आ गया है. उन्होंने Chief Minister को चेतावनी देते हुए कहा कि भगवंत मान, कानून-व्यवस्था से लेकर शासन तक अपने करीबियों के लिए फैसले लेना बंद करिए और पंजाब की जनता के लिए काम करिए. पंजाब ने आपको चुना है, लेकिन अब जनता यह तय कर चुकी है कि पंजाब मांगे भाजपा.

वहीं, Union Minister रवनीत बिट्टू ने सीएम भगवंत मान पर निशाना साधते हुए कहा कि शहीद-ए-आजम भगत सिंह की तस्वीर लगाकर और उनका नाम लेकर पंजाब को लूटना बंद करिए. भगवंत मान किसानों से डरकर लैंड पूलिंग पॉलिसी वापस लेने को मजबूर हुए. अगर यह पॉलिसी सचमुच सही होती, तो किसानों से माफी मांगकर वापस लेते. जब किसान धरने पर बैठे थे, तब मैं भी एक साल तक जंतर-मंतर पर उनके हक में आवाज उठाने के लिए बैठा रहा. यही कारण है कि मैंने भाजपा का झंडा थामा और पंजाब में डबल इंजन की Government देने का संकल्प लिया.

वहीं, पंजाब भाजपा अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने कहा कि पंजाब के किसानों की जीत से आम आदमी पार्टी का चेहरा बेनकाब हो गया है. अब पंजाब के किसानों और जनता को जागरूक होना पड़ेगा, क्योंकि असली जंग किसानों के खेतों में लड़ी जा रही है. चाहे नीति अरविंद केजरीवाल ने बनाई हो या फिर किसी बड़े विदेशी नेता ने, सबकी नजरें पंजाब के किसानों पर टिकी हैं. Prime Minister Narendra Modi ने किसानों के हितों की रक्षा करते हुए दिखाया है कि सच्ची लीडरशिप क्या होती है. पीएम मोदी ने स्पष्ट कहा है कि किसानों के हितों से कोई समझौता नहीं होगा.

जाखड़ ने कहा कि अब सही किसान नेता आगे आएं और जिम्मेदारी संभालें. किसानों से जुड़ी कोई गलती हुई थी तो पीएम मोदी ने बड़ा कदम उठाकर उसे सुधार दिया है. उन्होंने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि Political पार्टियां बाकी मुद्दों पर विरोध करें, लेकिन किसानों के मुद्दे पर सबको एकजुट होना पड़ेगा. मोदी Government की नीतियां किसानों के हित में हैं और आज पंजाब के लोग सच को पहचान रहे हैं.

डीकेपी/