कांग्रेस की गलती से हुआ भारत का विभाजन : तरुण चुघ

नई दिल्ली, 27 अप्रैल . कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर अपने विवादित बयानों के लिए सुर्खियों में रहते हैं. अब उन्होंने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी घटना को देश के विभाजन से जोड़ दिया है. अय्यर के बयान पर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने कहा कि कांग्रेस की गलती से भारत का विभाजन हुआ.

रविवार को न्यूज एजेंसी से बातचीत के दौरान भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि कांग्रेस पार्टी और उसके नेताओं का पाकिस्तान के प्रति प्रेम अभी भी स्पष्ट है. यह तुष्टिकरण का चरम रूप है. मणिशंकर अय्यर को यह पता होना चाहिए कि विभाजन भारत के इतिहास की एक विभाषिका थी, उसे भुलाया नहीं जा सकता है.

उन्होंने आगे कहा कि पाकिस्तानी जिहादी चरमपंथियों ने धर्म के नाम पर निहत्थे, निर्दोष नागरिकों की निर्मम हत्या की है. धर्म पूछकर हत्या की. मृतकों की चिताएं अभी भी जल रही हैं. उनके प्रियजनों की आंखों से आंसू बह रहे हैं. पूरा देश दुखी है, लेकिन कांग्रेस पार्टी और उसके नेताओं का पाकिस्तान प्रेम साफ दिख रहा है. मणिशंकर अय्यर को पता होना चाहिए कि विभाजन एक विभाषिका थी, उसे भुलाया नहीं जा सकता है. 20 लाख लोगों की हत्या हुई. हजारों बेटियों के साथ बलात्कार हुआ. दो करोड़ लोग बेघर हुए. उस विभाजन के लिए कौन जिम्मेदार है. कांग्रेस पार्टी जिम्मेदार है. लेकिन, फिर भी कांग्रेस के नेता विभाजन का जिक्र कर पहलगाम घटना को छोटा दिखाने का प्रयास कर रहे हैं.

कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया के बयान पर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने कहा कि कांग्रेस नेताओं का बयान दुर्भाग्यपूर्ण और शर्मनाक है. ऐसे समय में जब देश आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में एकजुट है, कांग्रेस नेता सीएम सिद्धारमैया का बयान देश के मनोबल को ठेस पहुंचाने वाला है. यह कांग्रेस के सभी नेताओं के बयान आ रहे हैं और ऐसा लग रहा है ये जानबूझकर ऐसे बयान द रहे हैं. पाकिस्तानी की भाषा बोलना दुर्भाग्यपूर्ण है.

डीकेएम/