तरुण चुघ ने राहुल गांधी को बताया घुसपैठियों का सरगना, बोले-देश से माफी मांगें

अमृतसर, 31 अगस्‍त . भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय प्रवक्ता तरुण चुघ ने पंजाब में आई बाढ़ को लेकर सीएम भगवंत मान पर हमला बोला. उन्‍होंने कहा कि केंद्र सहयोग दे रही है, लेकिन बाढ़ प्रभावितों को राहत पहुंचाने में पंजाब सरकार विफल रही है.

अमृतसर, 31 अगस्‍त . भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय प्रवक्ता तरुण चुघ ने पंजाब में आई बाढ़ को लेकर सीएम भगवंत मान पर हमला बोला. उन्‍होंने कहा कि केंद्र सहयोग दे रही है, लेकिन बाढ़ प्रभावितों को राहत पहुंचाने में पंजाब सरकार विफल रही है.

अमृतसर में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता तरुण चुघ ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि राहुल गांधी और कांग्रेस लगातार देश के Prime Minister Narendra Modi के खिलाफ साजिशें कर रहे हैं. विदेशी ताकतों के इशारों पर देश का माहौल बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है, जो कभी सफल नहीं होगी.

कांग्रेस नेताओं द्वारा Prime Minister Narendra Modi पर की गई अभद्र टिप्पणी के विरोध में Sunday को अमृतसर में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का पुतला फूंककर विरोध प्रदर्शन किया.

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि राहुल गांधी और कांग्रेस को सार्वजनिक रूप से देश से माफी मांगनी चाहिए. वोटर अधिकार यात्रा को लेकर उन्होंने कहा कि राहुल गांधी घुसपैठियों के सरगना बनकर देश में घुसपैठिया बचाओ यात्रा निकाल रहे हैं. बिहार की जनता इंडिया गठबंधन को करारा जबाव देगी.

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस द्वारा निकाली जा रही यात्राओं का मकसद देश की आंतरिक सुरक्षा को कमजोर करना है, लेकिन जनता इसका जवाब देने के लिए तैयार है.

तरुण चुघ ने पंजाब और अन्य राज्यों में आई बाढ़ को लेकर कहा कि केंद्र सरकार की ओर से सेना और एनडीआरएफ की टीमें लगातार लोगों की मदद कर रही हैं. पंजाब में लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है. मौजूदा हालात में केंद्र सरकार पूरी तरह से सहयोग कर रही है.

भगवंत मान सरकार को घेरते हुए तरुण चुघ ने कहा कि यदि पंजाब सरकार ने पहले से ही बांधों और दरिया की सफाई कर ली होती तो लोगों को आज इतनी मुश्किलों का सामना नहीं करना पड़ता. उनका कहना था कि पंजाब की जनता अब State government से नाराज है और केंद्र सरकार से ही उम्मीद लगाए हुए है.

एएसएच/वीसी