नई दिल्ली, 20 मार्च . भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने नागपुर हिंसा में एक गहरी साजिश की आशंका जाहिर की. उन्होंने कहा कि नागपुर की घटना एक गहरी साजिश की ओर इशारा करती है. हम किसी भी हालत में कानून-व्यवस्था के साथ कोई समझौता नहीं होने देंगे.
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने से बातचीत में कहा, “नागपुर की घटना एक गहरे षड्यंत्र की तरफ इशारा करती है. किसी भी सूरत में कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ नहीं होने देंगे. विदेशी टूल किट का हिस्सा भारत के अंदर किसी भी जगह पर कानून-व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने वाले दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. भारत के समाज के लिए औरंगजेब कल भी खलनायक था, आज भी खलनायक है और आगे भी खलनायक रहेगा. कोई भी उसके अत्याचार, अमानवीय और राक्षसी व्यवहार को सही नहीं ठहरा सकता, वह खलनायक था, है और रहेगा.”
तरुण चुघ ने कर्नाटक सरकार के फैसले पर कहा, “धर्म के आधार पर आरक्षण गैर संवैधानिक है. धर्म के आधार पर आरक्षण की मांग करने वाले और गैर कानूनी घोषणा करने वाले लोग संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर और भारत के संविधान का अपमान कर रहे हैं. संविधान की मूल आत्मा को कत्ल करने का षड्यंत्र कर रहे हैं, जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है. भारतीय जनता पार्टी इसको कभी होने नहीं देगी. राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी अब मुस्लिम लीग के एजेंडे ‘बांटो और राज करो’ की नीति पर चल रही है. वक्फ विधेयक पर विधानसभा में प्रस्ताव लाना हास्यास्पद है, जिस पर संसद चर्चा कर रही है और पार्लियामेंट की जॉइंट कमेटी जिस पर कार्य कर रही है, उस पर विधानसभा में प्रस्ताव लाना हास्यास्पद भी है और संघीय ढांचे की व्यवस्था पर गहरी चोट है.”
उन्होंने तमिलनाडु सरकार पर भी निशाना साधा. कहा, “डीएमके और स्टालिन परिवार जनता का समर्थन पूरी तरह खो चुका है और अपने खिलाफ बढ़ते विरोध को देखकर काल्पनिक भय पैदा कर रहा है. मैं सीएम स्टालिन से पूछना चाहता हूं कि क्या पहली बार परिसीमन हो रहा है. देश नियम कानून और संविधान के अनुसार चलता है. देश के संविधान पर उनको विश्वास रखना चाहिए. मैं यही कहूंगा कि किसी भी प्रदेश और किसी भी नागरिक के साथ अन्याय नहीं होगा, उन्हें भारतीय संविधान पर विश्वास रखना चाहिए.”
–
एफएम/केआर