लखनऊ, 4 दिसंबर . अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर परिसर में पंजाब के पूर्व डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल पर चली गोली को भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग ने गंभीर माना है. उन्होंने कहा यह पंजाब की बिगड़ती कानून व्यवस्था को दर्शाता है.
तरुण चुग ने कहा है कि सुखबीर बादल पर हमला चिंताजनक, गंभीर, दुखद और अत्यंत निंदनीय है. यह पंजाब की बिगड़ती कानून व्यवस्था को दर्शाता है. आज पंजाब के यह हालात हो चुके हैं कि जेड-सिक्योरिटी वाले पूर्व मुख्यमंत्री पर हमला हो रहा है. जब पूर्व डिप्टी सीएम पर हमला हो सकता है तो पंजाब में आम जनता का क्या हाल होता होगा. यह घटना स्पष्ट रूप से कानून व्यवस्था के पतन को उजागर करती है. पंजाब की कानून व्यवस्था का जनाजा निकल चुका है. पंजाब में जंगलराज के लिए भगवंत मान की सरकार जिम्मेदार है.
मुख्यमंत्री भगवंत मान को इस घटना पर स्पष्टीकरण देना चाहिए. उन्हें जवाब देना चाहिए कि क्या उन्होंने पंजाब की कानून व्यवस्था को ताक पर रख दिया है. पंजाब के सभी पुलिस मुख्यालय थानों पर आम आदमी पार्टी का कब्जा है. कभी जेल से माफिया रंगदारी मानते हैं, कभी जेल में इंटरव्यू देते हैं. कभी चुनाव में हिस्सा लेते हैं और कभी चुनाव में हिंसा करते हैं. पंजाब में टारगेट किलिंग हो रही है. डॉक्टर वकील, उद्योगपति, व्यापारी और किसान सभी भय के वातावरण में है. अगर कोई जिम्मेदार है तो भगवंत मन की सरकार जिम्मेदार है.
बता दें कि पूर्व डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल पर गोल्डन टेंपल में हमला किया गया. उन पर गोली चलाई गई जिसमें वो बाल-बाल बच गए. गोली चलाने वाले शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने हमलावर के पास से पिस्तौल भी बरामद की है. आरोपी की पहचान नारायण सिंह के तौर पर हुई है.
बताया जा रहा है कि हमलावर ने जैसे ही गोली चलाई मौके पर मौजूद लोगों ने उसे तुरंत दबोच लिया.
–
डीकेएम/केआर