दिल्ली को पेरिस और वेनिस बनाने वाले सीएम केजरीवाल का कुशासन उजागर : तरुण चुघ

नई दिल्ली, 1 अगस्त . राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बारिश के बाद जलभराव को लेकर सियासत तेज हो गई है.

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने केजरीवाल सरकार पर इसको लेकर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि दिल्ली को पेरिस और वेनिस बनाने का मुंगेरीलाल का हसीन सपना दिखाकर सत्ता में आई मदहोश आम आदमी पार्टी आज आराम कर रही है. दिल्लीवासियों के लिए विकास के लिए कुछ नहीं किया.

उन्होंने आगे कहा कि आज भी आम आदमी पार्टी अपने भ्रष्टाचारी नेता अरविंद केजरीवाल को क्रांतिकारी साबित करने में लगी हुई है. लेकिन, जनहित के कामों के लिए उनके पास समय नहीं है. जलभराव के कारण दिल्ली सरकार का निकम्मापन उजागर हो गया है. भारी बरसात में पूरी दिल्ली नदी में तब्दील हो गई है. सीएम अरविंद केजरीवाल के भ्रष्टाचार के कारण दिल्ली लगातार जन सुविधाओं में पिछड़ रही है.

स्वाति मालीवाल के केस में चुघ ने कहा कि ‘गुंडा’ शब्द का प्रयोग जो कोर्ट ने बिभव कुमार के लिए प्रयोग किया है. उससे स्पष्ट होता है कि किस तरह स्वाति मालीवाल को सरेआम मुख्यमंत्री निवास के अंदर मारा गया, अपमानित किया गया. महिलाओं के सशक्तिकरण करने के नाम पर बनी आम आदमी पार्टी और उनके मुख्यमंत्री निवास पर गुंडे पाले हुए हैं. अपनी ही पार्टी के वरिष्ठ महिला नेता के साथ जिस तरह का व्यवहार उन्होंने किया है, इससे उनकी महिला विरोधी मानसिकता उजागर होती है.

बता दें कि दिल्ली में बुधवार को हुई बारिश ने पूरे महानगर का जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया. मानो दिल्ली थम सी गई थी. इस बारिश और शहर में जलभराव की वजह से कई लोगों की मौत की भी खबर अलग-अलग इलाकों से आई है. इसके साथ ही प्राप्त सूचना के अनुसार 3000 के करीब लोगों ने इस बारिश में फंसे होने के दौरान मदद की गुहार भी लगाई. दिल्ली में लोगों को एक-जगह से दूसरी जगह तक जाने के लिए खासा जद्दोजहद करना पड़ा. लोग अपने घरों तक पहुंचने के लिए मदद की आस लगाए नजर आए.

एकेएस/जीकेटी