मोदी सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति बनी नए भारत की पहचान : तरुण चुघ

डबलिन/New Delhi, 24 जून . भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुघ ने एयर इंडिया फ्लाइट 182 (कनिष्का विमान) के 329 यात्रियों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए वैश्विक स्तर पर आतंकवाद के खिलाफ एकजुट युद्ध छेड़ने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि यह घटना केवल India पर नहीं, बल्कि पूरी मानवता पर हमला था.

तरुण चुघ ने Prime Minister Narendra Modi के दृष्टिकोण को आगे बढ़ाने की अपील की, जिसमें दुनिया को आतंकवाद से मुक्त करना India की प्राथमिकता रही है. आतंकवाद चाहे किसी भी रूप में हो, उससे सख्ती से निPatna चाहिए. आतंकवाद की फंडिंग तुरंत रोकी जानी चाहिए और इस खतरे को जड़ से समाप्त करने के लिए पूरी दुनिया को एकजुट होना चाहिए.

आयरलैंड स्थित भारतीय दूतावास में प्रवासी भारतीयों एवं ओवरसीज फ्रेंड्स ऑफ बीजेपी के कार्यकर्ताओं के साथ संवाद करते हुए तरुण चुघ ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का भी जिक्र किया और इसे Pakistan की आईएसआई द्वारा शांति एवं विकास की प्रक्रिया को बाधित करने का कुप्रयास बताया.

उन्होंने कहा कि India को अस्थिर करने की साज़िशें बार-बार रची जाती हैं, लेकिन मोदी Government की निर्णायक नीति और देशवासियों की एकजुटता इन प्रयासों को हर बार नाकाम करती है. इस अवसर पर Prime Minister मोदी के ‘विकसित India 2047’ संकल्प पर भी चर्चा हुई.

चुघ ने कहा कि India आज विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है और उद्योग, सेवा, निर्यात जैसे क्षेत्रों में तीव्र गति से आगे बढ़ रहा है. इस प्रगति में विदेशों में बसे भारतीयों की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही है. Prime Minister मोदी की विदेश नीति ने हर भारतीय को वैश्विक मंचों पर सम्मान दिलाया है. आज India की उपस्थिति के बिना कोई भी वैश्विक मंच अधूरा समझा जाता है. India की विकास दर, स्थिर नेतृत्व और सक्रिय कूटनीति ने उसे वैश्विक नेतृत्वकर्ता के रूप में स्थापित किया है.

तरुण चुघ ने प्रवासी भारतीयों से आग्रह किया कि वे India की सांस्कृतिक और विकासात्मक यात्रा के दूत बनें और देश के प्रति गर्व की भावना को नई पीढ़ी तक पहुंचाएं. उपस्थित कार्यकर्ताओं और समुदाय के सदस्यों ने ‘विकसित India 2047’ के सपने को साकार करने में अपनी भूमिका निभाने का संकल्प लिया.

एसके/एबीएम