नई दिल्ली, 5 मार्च . कांग्रेस नेता तारिक अनवर ने बुधवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि इन जैसे नेताओं का एक मात्र उद्देश्य माहौल बिगाड़ना है.
उन्होंने कहा कि ये लोग ध्रुवीकरण की राजनीति करते हैं. ये लोग महाराष्ट्र से लेकर उत्तर प्रदेश तक ध्रुवीकरण की राजनीति कर रहे हैं, जिसे मौजूदा समय में किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जा सकता है.
उन्होंने आगे कहा कि यह किसी भी क्षेत्र में फिट नहीं बैठ पा रहे हैं. यह अर्थव्यवस्था को दुरूस्त नहीं कर पा रहे हैं. हमारा एक्सपोर्ट अब खत्म होने जा रहा है. जिन चीजों पर ध्यान दिया जाना चाहिए, उस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है, बल्कि इसके विपरीत लोगों को कुएं का मेढक बनाया जा रहा है, ताकि लोगों का ध्यान अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों से भटकाया जा सके.
मणिशंकर अय्यर द्वारा राजीव गांधी को लेकर दिए बयान के संदर्भ में तारिक अनवर ने कहा कि देखिए फेल होना कोई बुरी बात नहीं है. अच्छे-अच्छे लोग फेल हो जाते हैं. लेकिन, वो राजनीति में विफल नहीं हुए. उन्हें जब राजनीति की जिम्मेदारी मिली, तो वो प्रधानमंत्री बने.
उन्होंने कहा कि मैं समझता हूं कि राजीव गांधी ऐसे राजनेताओं की फेहरिस्त में शुमार हैं, जिन्होंने बेहद कम समय में ऐसे-ऐसे काम किए हैं, जो अच्छे-अच्छे लोग समझ नहीं पा रहे हैं.
कांग्रेस नेता ने राजीव गांधी की उपलब्धियां गिनाते हुए उन्होंने कहा कि वो अपने कार्यकाल के दौरान कई बड़े काम कर चुके हैं. उनके कार्यकाल में ही संचार क्रांति आई. वो अपने कार्यकाल में वे कंप्यूटर लेकर आए. उन्होंने देश में वैज्ञानिक माहौल बनाने की कोशिश की. एक प्रधानमंत्री के रूप में वो बेहद ही सफल रहे.
उन्होंने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के संदर्भ में कहा कि वो एक पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक हैं, इसके अलावा वो पूर्व मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं, तो ऐसी स्थिति में उनके साथ लाव-लश्कर का चलना लाजिमी है.
–
एसएचके/