नई दिल्ली, 20 अक्टूबर . कांग्रेस सांसद तारिक अनवर ने रविवार को से बात की. उन्होंने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू, नेता विपक्ष राहुल गांधी के बयानों समेत झारखंड विधानसभा चुनाव पर विचार व्यक्त किया.
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू द्वारा राज्य के लोगों से ज्यादा बच्चे पैदा करने की अपील पर कांग्रेस सांसद तारिक अनवर ने कहा, मैं समझता हूं कि उनका यह तर्क उचित नहीं है. भारत आज चीन को पछाड़ कर आबादी में नंबर-1 बन चुका है. हमें आबादी बढ़ाने की जरूरत नहीं, बल्कि आबादी पर नियंत्रण की जरूरत है.
झारखंड विधानसभा चुनाव में सीट शेयरिंग फॉर्मूले से इंडी एलायंस में शामिल आरजेडी के नाराज होने पर कांग्रेस सांसद ने कहा, सीट शेयरिंग को लेकर अभी भी प्रयास जारी है. हालांकि, 70 सीटों पर कांग्रेस और जेएमएम के प्रत्याशियों के चुनाव लड़ने की घोषणा हो चुकी है. बाकी 11 सीटों के लिए बैठक की जाएगी.
राहुल गांधी ने झारखंड़ में कहा है कि संविधान खतरे में है. इस पर कांग्रेस सांसद ने कहा, राहुल गांधी ने बिल्कुल ठीक कहा है. केंद्र सरकार जिस तरह से काम कर रही है, उससे देश के संवैधानिक ढांचे को नुकसान पहुंचाया जा रहा है. समाज में जब तक हर वर्ग को बराबरी का मौका नहीं दिया जाएगा, समाज मजबूत कैसे बनेगा.
केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह स्वाभिमान यात्रा निकाल रहे हैं. इस पर कांग्रेस सांसद ने कहा, गिरिराज सिंह को देश तोड़ने के लिए सुपारी दी गई है और वह इसी काम में लगे हुए हैं.
बता दें कि गिरिराज सिंह हिंदुओं को एकजुट करने के लिए स्वाभिमान यात्रा निकाल रहे है. गिरिराज सिंह की यात्रा भागलपुर से शुरू हो कर पूर्णिया पहुंच चुकी है. इस यात्रा में उनके साथ भारी संख्या में लोग जुट रहे हैं.
–
डीकेएम/