बीजिंग, 14 फरवरी . चीनी जल संसाधन मंत्रालय ने हाल ही में 2024 में ग्रामीण जल संरक्षण एवं जल विद्युत कार्य योजना जारी की, जिसमें ग्रामीण जल आपूर्ति के पैमाने में सुधार के लिए हर संभव प्रयास करने को कहा गया.
इसके अनुसार, 2024 के अंत तक, ग्रामीण क्षेत्रों में 92 प्रतिशत की राष्ट्रव्यापी नल जल प्रवेश दर हासिल होगा, जबकि बड़े पैमाने पर जल आपूर्ति परियोजनाओं के 63% ग्रामीण आबादी को कवर करने की उम्मीद है.
संबंधित प्रभारी व्यक्ति ने कहा कि योजना के अनुसार, सभी प्रांतों को स्थानीय जल नेटवर्क के निर्माण के साथ-साथ ग्रामीण जल आपूर्ति परियोजनाओं के निर्माण की सावधानीपूर्वक योजना बनानी चाहिए. शहरी और ग्रामीण जल आपूर्ति के एकीकरण को प्राथमिकता देते हुए छोटी जल आपूर्ति परियोजनाओं के मानकीकृत निर्माण और नवीनीकरण को बढ़ावा देना है.
काउंटियों में ग्रामीण जल आपूर्ति के एकीकृत प्रबंधन, एकीकृत संचालन व रखरखाव और एकीकृत सेवाओं में तेजी लानी है. ताकि वर्ष 2025 तक ग्रामीण जल आपूर्ति के काउंटी-व्यापी एकीकृत प्रबंधन को प्राप्त किया जा सके.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/