Mumbai , 18 जुलाई . एपी ढिल्लन ने गायिका श्रेया घोषाल और अभिनेत्री तारा सुतारिया के साथ मिलकर गाना ‘थोड़ी सी दारू’ तैयार किया है. तारा ने बताया है, कि को-एक्टर के साथ काम करने का अनुभव बेहद खास रहा है.
तारा ने बताया, जब मैंने पहली बार यह गाना सुना था, तो मैं इसकी दीवानी हो गई थी. यह एक मजेदार गाना है और एपी के रिकॉर्ड में मैंने जो पहले सुना था, उससे बिल्कुल अलग है.”
उन्होंने आगे कहा, “एपी के साथ शूट काफी मजेदार था, शूट का माहौल काफी हल्का और खुशनुमा था. हमने शूटिंग के दौरान खूब मस्ती की, जिस वजह से शूटिंग काफी अच्छी तरह से हो गई.”
अभिनेत्री ने गायिका श्रेया घोषाल की भी तारीफ करते हुए कहा, “इस साल फिर से श्रेया मैम की आवाज पर एक्ट करना मेरे लिए बहुत खुशी और सम्मान की बात है. उनकी आवाज ने इस गाने को और भी निखार दिया है. मुझे उम्मीद है कि फैंस इसे उतना ही पसंद करेंगे, जितनी हमने इसे बनाने में मेहनत की है.”
गाने के बारे में एपी ढिल्लन ने कहा, “मैं हमेशा से नए तरह के संगीत और वाइब्स के साथ काम करना पसंद करता हूं और इस गाने में श्रेया घोषाल के साथ काम करना मेरे लिए सम्मान की बात थी. उनकी आवाज ने गाने को और मधुर बना दिया है, वहीं गाने में तारा ने गाने में और भी आकर्षण भर दिया.
ढिल्लन ने कहा, “वह उस माहौल को समझ गईं, जिसे हम दर्शकों को दिखाना चाहते थे, जिसके बाद आसानी से वह कहानी का अहम हिस्सा बन गईं.
गायिका श्रेया घोषाल ने गाने में अपनी आवाज दी है. वहीं, गाने के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, “जब उन्होंने यह गाना पहली बार सुना, तो वह इस गाने में काम करने के लिए उत्साहित हो गईं.
उन्होंने आगे कहा, “एपी दिल से गाते हैं, और इसी वजह से यह गाना और भी बेहतरीन बन गया. स्टूडियो में हमारी कैमिस्ट्री काफी अच्छी थी, मुझे उम्मीद है कि दर्शक भी इस गाने से जुड़ाव महसूस करेंगे.
–
एनएस/केआर