तारा शर्मा ने बताया क्या है अमिताभ बच्चन के साथ उनका ‘फैमिली कनेक्शन’

Mumbai , 12 अक्टूबर . ‘खोसला का घोसला’ फेम एक्ट्रेस तारा शर्मा ने Bollywood के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ अपने एक खास रिश्ते के बारे में खुलकर बात की. उन्होंने एक पोस्ट में बताया कि बिग बी के साथ उनका फैमिली कनेक्शन क्या है.

तारा शर्मा ने इसे एक प्रोफेशनल रिश्ते से बढ़कर बताया है. Sunday को तारा शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पुरानी तस्वीर शेयर की. इसमें वह अपने बच्चों, अमिताभ और अभिषेक बच्चन के साथ पोज देती दिखाई दे रही हैं. अपनी पोस्ट में तारा शर्मा ने पहले अभिषेक बच्चन को फिल्मफेयर अवॉर्ड मिलने पर बधाई दी. इसके बाद अमिताभ बच्चन को जन्मदिन की बधाई देते हुए तारा ने बताया कि अमिताभ हमेशा उनके प्रति दयालु और प्रेरणादायक रहे हैं.

इस पोस्ट में तारा शर्मा ने लिखा, “अभिषेक बच्चन को फिल्मफेयर अवॉर्ड की हार्दिक बधाई और अमिताभ बच्चन को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं! देर से बधाई देने के लिए क्षमा चाहती हूं. इस तस्वीर में, जहां आप दोनों साथ हैं, मैं आपकी तारीफ करना चाहती हूं. अभिषेक, आप मेरे शुरुआती को-स्टार्स में से एक हैं, और आपका उत्साहवर्धक व मजेदार व्यक्तित्व हमेशा याद रहता है. इसलिए मुझे यह पोस्ट लिखनी पड़ी. हमारे बच्चों का खेलों के प्रति प्रेम और हमारी साझा स्पोर्ट्स रुचियां हमें और करीब लाती हैं. स्पोर्ट्स बिजनेस में आपकी नई शुरुआत, आपकी मेहनत और विविधता लाने का जज्बा वाकई प्रेरणादायक है.”

तारा ने आगे कहा, “और अमित अंकल, हालांकि हम कम ही मिलते हैं, आप हमेशा बहुत उत्साहवर्धक रहे हैं. कहने की जरूरत नहीं कि आप एक प्रेरणा हैं. हमारा पारिवारिक रिश्ता, हालांकि हम इसके बारे में अधिक बात नहीं करते, लेकिन इसने मुझे हमेशा आपके करीब महसूस कराया है.”

उन्होंने आगे बताया कि फिल्म ‘आर्चीज’ में उनके नाती अगस्त्य नंदा की मां का किरदार निभाना उनके लिए काफी मजेदार था. यही नहीं, उन्होंने आगे भी ऐसे ही बच्चन परिवार के साथ काम करने की उम्मीद जताई. पोस्ट के अंत में बताया गया कि उनके बेटे का बहुत जल्द एक टेनिस मैच है जिसके लिए वह बहुत ही उत्साहित हैं.

जेपी/एएस