मुंबई, 2 जुलाई . अभिनेता अनुपम खेर की अपकमिंग फिल्म ’तन्वी द ग्रेट’ के ट्रेलर को फैंस के साथ ही फिल्म जगत के सितारे भी पसंद कर रहे हैं. शाहरुख खान, कंगना रनौत, अनिल कपूर ने भी ट्रेलर को शानदार बताया. जिससे अनुपम खेर गदगद नजर आए. उन्होंने प्रतिक्रिया देते हुए सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया.
अभिनेता अनुपम खेर ने बुधवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह प्रशंसकों को आभार जताते नजर आए.
वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा कि लास्ट टाइम जब सुबह-सुबह उठकर वीडियो बनाया था तो नींद चिंता की वजह से नहीं आ रही थी! लेकिन आज खुशी से जल्दी उठ गया क्योंकि आप सबको तन्वी द ग्रेट पसंद आ रहा है. और आप सब दिल से इसकी तारीफ कर रहे हैं. मेरे लिए आप से बड़ा इंफ्लुएंसर कोई नहीं है! सच्चाई से कही बात दिल को छूती ही छूती है! धन्यवाद ट्रेलर को इतना सारा प्यार देने के लिए.
इस ट्रेलर को अनुपम खेर की पत्नी किरण खेर ने भी पसंद किया है और प्रतिक्रिया दी है.
अभिनेत्री किरण खेर ने इंस्टाग्राम पर फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ का ट्रेलर शेयर किया, जिसके कैप्शन में लिखा, बहुत खुशी हो रही है फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ के ट्रेलर को शेयर करके. आशा करती हूं आप सभी को पसंद आएगा.
यह फिल्म 21 वर्षीय तन्वी रैना की कहानी है, जो ऑटिज्म डिसऑर्डर से पीड़ित हैं. तन्वी अपने साहस और हौसले के दम पर सबको चौंका देती है. फिल्म में मुख्य भूमिका शुभांगी दत्त अदा कर रही हैं. यह शुभांगी की पहली फिल्म है.
तन्वी द ग्रेट का संगीत ऑस्कर विजेता एम.एम. कीरवाणी ने दिया है. यह फिल्म अनुपम खेर स्टूडियोज और एनएफडीसी के साथ मिलकर बनाई गई है. इसके ग्लोबल डिस्ट्रीब्यूशन की जिम्मेदारी अनिल थडानी की एए फिल्म्स और एक्सेल एंटरटेनमेंट संभाल रही है. फिल्म में अनुपम खेर, इयान ग्लेन, बोमन ईरानी, जैकी श्रॉफ, अरविंद स्वामी, पल्लवी जोशी, करण टैकर और एम. नास्सर भी हैं.
–
एनएस/एबीएम