![]()
Mumbai , 18 जुलाई . फिल्म ‘तन्वी-द-ग्रेट’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. Actor सिकंदर खेर ने Friday को social media पर Actor अनुपम खेर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘तन्वी-द-ग्रेट’ की जमकर तारीफ की. उन्होंने बताया कि फिल्म देखकर वह खूब हंसे, तो कहानी इतनी भावुक थी कि वह रो भी पड़े.
Actor ने इंस्टाग्राम पर फिल्म ‘तन्वी-द-ग्रेट’ का पोस्टर शेयर कर ‘खेर साहब’ की लगन को नमन किया. लिखा, “मैंने आपको फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ के पहले दिन से इतनी लगन के साथ काम करते हुए देखा है और मुझे नहीं लगता कि मैंने आपको पहले कभी किसी चीज में इतना डूबा हुआ देखा है. खेर साहब, आपने फिल्म बड़े ही मन और दिल से बनाई है. देखते वक्त मैं खूब हंसा भी, रोया भी, लेकिन सबसे बड़ी बात यह है कि मैं पूरी फिल्म देखते वक्त मुस्कराता रहा. ढेर सारी बधाई और इस फिल्म को दुनिया के सामने पेश करने के लिए धन्यवाद. मेरा ढेर सारा प्यार.”
बता दें, सिकंदर खेर Actress किरण खेर और उनके पहले पति गौतम बेरी के बेटे हैं. 1985 में किरण ने अनुपम खेर से शादी की थी.
Thursday को Mumbai में फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ का विशेष प्रीमियम आयोजित करवाया गया था, जिसमें Actor अनुपम खेर पत्नी किरण खेर के साथ नजर आए थे. सिकंदर खेर भी इस कार्यक्रम में उनके साथ थे. इसके अलावा कई फिल्मी सितारे भी प्रीमियम पर पहुंचे.
इस प्रीमियर में महेश भट्ट, कृष्णा अभिषेक, टीकू शारदा, महिमा चौधरी, गुलशन ग्रोवर, सुनिधि चौहान और अन्य कई सितारे शामिल हुए.
इससे पहले, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट का एक विशेष प्रीमियर आयोजित किया गया था, जिसमें दिल्ली की Chief Minister रेखा गुप्ता भी मौजूद थीं.
फिल्म देखने के बाद, उन्होंने अनुपम खेर के निर्देशन की प्रशंसा करते हुए फिल्म को ‘प्रेरणादायक और दिल को छू लेने वाला’ बताया. स्क्रीनिंग के बाद मीडिया से बात करते हुए, Chief Minister ने फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ की तारीफ की और कहा कि दुनिया भर के हर बच्चे को यह फिल्म जरूर देखनी चाहिए.
–
एनएस/केआर