तमिलनाडु: 10 दिन बाद सचिवालय में सीएम स्टालिन, कई परियोजनाओं को दिखाएंगे हरी झंडी

चेन्नई, 31 जुलाई . तमिलनाडु के Chief Minister एमके स्टालिन Thursday को कई प्रमुख परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे. पिछले 10 दिनों से एमके स्टालिन स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रहे थे. वो अस्पताल में भी भर्ती थे. लेकिन, अब वो पूरी तरह से स्वस्थ्य हो चुके हैं, जिसके बाद वो Thursday को सचिवालय लौटेंगे और कई सरकारी कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेंगे.

Chief Minister को चेन्नई के थाउजेंड लाइट्स इलाके में स्थित अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनका उपचार हुआ. अस्पताल में रहते हुए भी वे सरकारी कामकाज देखते रहे. छुट्टी मिलने के बाद उन्होंने कुछ दिन घर पर आराम किया.

अब स्वस्थ होकर, Chief Minister फिर से सार्वजनिक जिम्मेदारियां निभाने के लिए तैयार हैं. Thursday को वह सचिवालय में आदि द्रविड़ और आदिवासी कल्याण स्कूलों के 135 मेधावी छात्रों को सम्मानित करेंगे. ये छात्र भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों, केंद्रीय विश्वविद्यालयों, राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान, राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालयों, मिरांडा हाउस और दिल्ली विश्वविद्यालय जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में 2025-26 शैक्षणिक वर्ष के लिए दाखिला पाने में सफल हुए हैं.

Chief Minister एम.के. स्टालिन Thursday को मेधावी छात्रों को प्रशस्ति पत्र और लैपटॉप या अन्य शैक्षणिक उपकरण प्रदान करेंगे. इसके अलावा, वे कई पूरी हो चुकी सरकारी परियोजनाओं का उद्घाटन भी करेंगे. इनमें पुलिस विभाग का एक नया भवन शामिल है, जिसे 27.59 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है. अग्निशमन एवं बचाव सेवा का एक नया भवन भी उद्घाटन के लिए तैयार है, जिसकी लागत 13.54 करोड़ रुपये है. इसी तरह, कारागार एवं सुधार सेवा विभाग की एक परियोजना, जिसकी लागत 60 लाख रुपये है और फोरेंसिक विज्ञान विभाग द्वारा तैयार की गई एक नई नारकोटिक्स जांच सुविधा, जिसकी लागत 3.74 करोड़ रुपये है, का भी उद्घाटन किया जाएगा.

Chief Minister स्टालिन तमिलनाडु लोक सेवा आयोग द्वारा टाइपिस्ट पद के लिए चयनित 39 उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे. इसके साथ ही, वे तमिलनाडु राज्य चैंबर ऑफ कॉमर्स में कार्यरत कृष्णावेणी को मानवीय आधार पर अनुकंपा नियुक्ति आदेश भी प्रदान करेंगे.

Chief Minister एम.के. स्टालिन Thursday को ‘तमिलनाडु राज्य ट्रांसजेंडर नीति, 2025’ भी जारी करेंगे. इसके अलावा, वह वाणिज्यिक कर एवं पंजीकरण विभाग द्वारा 27.4 करोड़ रुपये की लागत से बनाए गए दो राज्य राजस्व कार्यालय भवनों और 12 उप-पंजीयक कार्यालय भवनों का उद्घाटन करेंगे.

चेंगलपट्टू पंजीकरण जिले में तिरुपोरुर उप-पंजीयक कार्यालय को दो भागों में बांटकर नवलूर और केलमबक्कम में नए उप-पंजीयक कार्यालय स्थापित किए गए हैं. Chief Minister इन दोनों नए कार्यालयों का भी औपचारिक उद्घाटन करेंगे.

भविष्य की योजनाओं की बात करें तो Chief Minister स्टालिन 3 अगस्त की शाम चेन्नई से थूथुकुडी के लिए उड़ान भरेंगे. वहां वे विनफास्ट कंपनी के इलेक्ट्रिक वाहन निर्माण संयंत्र का उद्घाटन करेंगे.

एसएचके/केआर