सेलम, 6 अप्रैल . तमिलनाडु के पर्यटन मंत्री राजेंद्रन ने रविवार को सेलम जिले के न्यू बस स्टैंड से विस्तारित बस रूट सेवाओं का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि इससे स्थानीय लोगों को सुविधा मिलेगी.
पर्यटन मंत्री ने बताया कि सरकार का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले छात्रों, किसानों और आम जनता की परिवहन जरूरतों को पूरा करना है. इसी के तहत पुरानी बसों को चरणबद्ध तरीके से बदला जा रहा है और नई बस सेवाओं की शुरुआत की जा रही है. मंत्री ने कहा कि इन प्रयासों से लोगों को बेहतर और सुविधाजनक परिवहन सेवा उपलब्ध कराई जा सकेगी.
विस्तारित रूट में प्रमुखतः दो नई सेवाएं शामिल की गई हैं. इनमें सेलम सबअर्बन बस स्टैंड से पचमलाई तक की सेवा अब चेंगट्टुपट्टी और उप्पिलियापुरम तक विस्तारित की गई है तथा सेलम सिटी बस स्टैंड से थोलासम्पट्टी तक की सेवा को ओमालूर होते हुए वनथसमपट्टी तक बढ़ाया गया है.
मंत्री राजेंद्रन ने कहा कि जनता की मांग के अनुसार और भी नई बस रूट सेवाएं जल्द शुरू की जाएंगी. इसके लिए परिवहन विभाग को आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने यह भी बताया कि इन परिवर्तनों का उद्देश्य विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों के यात्रियों को फायदा पहुंचाना है.
इस दौरान, कार्यक्रम स्थल पर मौजूद लोगों ने सरकार का आभार जताया. लोगों ने कहा कि इसकी काफी समय से मांग की जा रही थी. अब इससे परिवहन सुविधा आसान हो जाएगी. इस दौरान मंत्री भी लोगों से मिलकर उनकी अन्य मांगों को आगे ले जाने के लिए आश्वासन दिया.
इस कार्यक्रम में सेलम वेस्ट के विधायक अरुल, तमिलनाडु राज्य परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक जोसेफ डायस, महाप्रबंधक गोपालकृष्णन, सेलम वेस्ट जिला राजस्व अधिकारी मनोहरन, परिवहन विभाग के अन्य अधिकारी, यूनियन प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में आम नागरिक मौजूद थे. साथ ही, सेलम जिला कलेक्टर बृंदा देवी भी मौजूद रहीं.
–
डीएससी/एफजेड