तमिलनाडु: मंत्री पेरियाकरुप्पन का दावा, डीएमके गठबंधन 2026 में जीतेगा चुनाव

शिवगंगा (तमिलनाडु), 14 सितंबर . शिवगंगा जिले के तिरुप्पत्तूर में तमिलनाडु के सहकारिता मंत्री पेरियाकरुप्पन ने दावा किया कि 2026 के विधानसभा चुनाव में डीएमके गठबंधन की जीत निश्चित है.

पेरियाकरुप्पन ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, “तमिलनाडु में गठबंधनों की संख्या चाहे जितनी हो, डीएमके के नेतृत्व वाला गठबंधन 2026 का चुनाव जीतेगा.” इसके साथ ही, उन्होंने Chief Minister एम.के. स्टालिन द्वारा पोंगल त्योहार के लिए विशेष घोषणा की जानकारी दी.

मंत्री ने बताया कि शिवगंगा जिले के 2.19 लाख परिवारों के 5 लाख सदस्य तमिलनाडु इयक्कम के माध्यम से डीएमके में शामिल हुए हैं, जो पार्टी की बढ़ती लोकप्रियता का प्रमाण है. उन्होंने वोट चोरी के प्रति जागरूकता पर जोर देते हुए कहा, “बिहार जैसी घटनाएं तमिलनाडु में नहीं होंगी. जनता अब जागरूक है.”

एआईएडीएमके नेता एडप्पादी पलानीस्वामी के आरोपों का जवाब देते हुए पेरियाकरुप्पन ने कहा कि डीएमके Government ने किसी को परेशान नहीं किया और तमिलनाडु में कानून-व्यवस्था पूरी तरह नियंत्रण में है. उन्होंने Actor विजय की डीएमके Government पर आलोचना को खारिज करते हुए कहा, “नई पार्टी का सत्तारूढ़ दल पर आरोप लगाना स्वाभाविक है.”

मंत्री ने केंद्र की भाजपा Government पर तमिलनाडु में राष्ट्रीय राजमार्गों पर हिंदी में सड़क संकेत लगाकर स्थानीय भावनाओं को भड़काने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, “केंद्र Government तमिलनाडु के लिए अन्य राज्यों की तुलना में अधिक समस्याएं पैदा कर रही है, लेकिन Chief Minister स्टालिन कुशलतापूर्वक जन-हितैषी योजनाएं लागू कर रहे हैं.”

पेरियाकरुप्पन ने सहकारिता विभाग की तैयारियों का जिक्र करते हुए कहा कि Chief Minister जल्द ही नई योजनाओं की घोषणा करेंगे, जिन्हें लागू करने के लिए विभाग तैयार है. उन्होंने एडप्पादी पलानीस्वामी को निशाना बनाते हुए कहा, “अगर वे 2026 में जीतते हैं, तो देखा जाएगा. अभी जनता डीएमके के साथ है.”

मंत्री ने डीएमके की उपलब्धियों के बारे में बताते हुए कहा कि Chief Minister की योजनाओं ने जनता का दिल जीता है. उन्होंने पोंगल के लिए विशेष घोषणा का भी जिक्र किया, जिससे उत्सव का उत्साह और बढ़ेगा. डीएमके कार्यकर्ताओं ने मंत्री के बयान का स्वागत किया और 2026 में जीत का भरोसा जताया.

एससीएच/डीएससी