थेराझुंडुर (तमिलनाडु), 30 मार्च . तमिलनाडु के राज्यपाल आर.एन. रवि ने महान कवि कंबर की जन्मस्थली मयिलादुथुराई जिले के थेराझुंडुर में कंबरमायनम महोत्सव में भाग लिया.
संस्कृति मंत्रालय के तहत तंजावुर दक्षिण भारतीय सांस्कृतिक केंद्र द्वारा आयोजित इस महोत्सव का उद्देश्य लोगों के बीच कंबरमायनम को लोकप्रिय बनाना है. यह 30 मार्च से 6 अप्रैल तक थेराझुंडुर में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें कंबरमायनम प्रवचन और सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे.
राज्यपाल आर.एन. रवि ने बतौर मुख्य अतिथि थेराझुंडुर के कंबर वेडिंग हॉल में कार्यक्रम का शुभारंभ किया. उनके आगमन पर जिला कलेक्टर श्रीकांत और पुलिस अधीक्षक स्टालिन ने पुष्प भेंट कर उनका स्वागत किया. इस दौरान राज्यपाल को औपचारिक पुलिस सलामी भी मिली.
कार्यक्रम को संबोधित करने के बाद राज्यपाल ने रवि कंबर मेदु में एक फोटोग्राफी प्रदर्शनी का उद्घाटन किया. यह वह ऐतिहासिक स्थल है, जहां कंबर रहते थे. फिलहाल यह भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के नियंत्रण में है.
राज्यपाल चेन्नई से तिरुचिरापल्ली तक विमान से गए और फिर सड़क मार्ग से थेराझुंडूर पहुंचे. मयिलादुथुराई की उनकी पिछली यात्राओं के दौरान भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के सदस्यों द्वारा किए गए विरोध प्रदर्शनों के कारण इस चौथी यात्रा के लिए उनके मार्ग पर भारी पुलिस सुरक्षा तैनात की गई थी.
इससे पहले 7 जनवरी को राज्यपाल आर.एन. रवि के खिलाफ द्रमुक सड़क पर उतर आई थी. पार्टी के संगठन सचिव आर.एस. भारती के नेतृत्व में 5,000 से अधिक कार्यकर्ताओं ने सैदापेट क्षेत्र में इस प्रदर्शन में भाग लिया था. राज्यपाल रवि ने विधानसभा में राज्य सरकार के पारंपरिक संबोधन को पढ़ने से इनकार कर दिया था. इसे द्रमुक ने अपने लोगों की उपेक्षा बताया है.
–
एकेएस/एकेजे