तमिलनाडु सरकार नहीं कर रही मध्य प्रदेश पुलिस का सहयोग: डॉ. मोहन यादव

नागपुर, 9 अक्टूबर . Madhya Pradesh के Chief Minister डॉ. मोहन यादव Thursday को Maharashtra के नागपुर पहुंचे, जहां उन्होंने न्यू हेल्थ सिटी हॉस्पिटल एवं गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में छिंदवाड़ा के बच्चों का हाल जाना. ये बच्चे कफ सिरप पीने से बीमार हो गए थे. उन्होंने तमिलनाडु Government पर निशाना साधते हुए कहा कि वहां की Government Madhya Pradesh Police का सहयोग नहीं कर रही है.

Chief Minister डॉ. मोहन यादव ने अस्पताल में चिकित्सकों से उपचार की स्थिति पर विस्तृत जानकारी ली और बच्चों के परिजनों से बात की. इसके बाद अधिकारियों को निर्देश दिए कि लगातार मॉनिटरिंग करते रहें. राज्य Government पीड़ित परिजनों के साथ है. इनको किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होने देगी.

Chief Minister ने कहा कि Madhya Pradesh में जहां कफ सिरप बनी थी, वहां के लोगों को Police ने गिरफ्तार कर लिया है. तमिलनाडु Government पर निशाना साधते हुए कहा कि वहां की Government और अधिकारी हमारा सहयोग नहीं कर रहे हैं. हमारी तरफ से भी रैंडम सैंपल जांच होनी चाहिए. हमारी तरफ से गलतियां हुईं तो हमने ड्रग कंट्रोलर को हटाया, असिस्टेंट कंट्रोलर को सस्पेंड किया और वो डॉक्टर जिसकी पत्नी के नाम से मेडिकल स्टोर था, वो इसी दवाई को ही लिखते थे. हमने ऐसे कुछ कारणों से उन पर भी कार्रवाई की.

उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले में मानवी दृष्टिकोण के साथ प्रशासनिक दृष्टिकोण से हमने पूरी व्यवस्था की, क्योंकि ये बच्चे हमारे ही हैं. ये कंपनी जहां पर दवाइयां बनाती है, वहां की Government ठोस कदम उठाए और उचित कार्रवाई करे.

Chief Minister ने कहा कि जो मेडिकल रिपोर्ट आती है, जिस प्रकार से प्राइवेट मेडिकल कॉलेज और अस्पतालों से लोग इलाज करवाके चले जाते हैं. रिपोर्ट के दृष्टि से हमने प्रबंध में जांच में देखा है कि मूल रूप से दवाई की गलती है. जैसे रिपोर्ट आई हमने बैन किया और उसे इसमें शामिल लोगों को गिरफ्तार किया है. हमारी Government किसी को छोड़ने वाली नहीं है.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस अब तमिलनाडु में जाकर धरना दे. कैसे इतनी कम जगह में इतनी बड़ी फैक्ट्री बन गई है, यह सोचने का विषय है, और उन कंपनी का लाइसेंस दोबारा कैसे रिन्यू कर दिया है.

एसएके/डीएससी