तमिलनाडु वन विभाग ने तेंदुए की तलाश की तेज

चेन्नई, 10 अप्रैल . तमिलनाडु वन विभाग ने मयिलादुथुराई में तेंदुए को खोजने के लिए सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है. वन विभाग को इसी तेंदुए का पग मार्क मिला है. तेंदुआ पिछले 2 अप्रैल से सबको चकमा दे रहा है.

पग मार्क मंगलवार को जिले के कांजीवाय गांव में नंदालारु धारा के पास मिला, जिसके बाद तमिलनाडु वन विभाग ने जल संसाधन विभाग से मदद की मांग की.

तेंदुए को पकड़ने के लिए 13 टीमों का गठन किया गया है. आठ दिन बीत जाने के बावजूद भी अभी तक तेंदुए के बारे में कोई ठोस जानकारी नहीं मिली है. मंगलवार को पग मार्क मिलने के बाद वन विभाग ने सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है.

जल संसाधन विभाग और स्थानीय लोगों की मदद से वन विभाग ने जल निकायों के नजदीक पुलिया और अन्य छिपने के स्थानों का पता लगाया है. इसके बाद तेंदुए को पकड़ने के लिए आसपास के इलाकों में जाल बिछाया गया है. इन्फ्रारेड ड्रोन भी तेंदुए को पकड़ने के लिए लगाया जा चुका है.

दो पशु चिकित्सक, कालीवनन और विजयराघवन भी तेंदुए की तलाश में वन अधिकारियों की टीम में हैं. वन विभाग के सूत्रों ने को बताया कि तेंदुए को पकड़ने के लिए जल निकायों के पास कई संभावित स्थानों पर पिंजरे भी लगाए गए हैं.

एसएचके/