तमिलनाडु : ‘पीएमबीजेपी’ से करूर के लोग हो रहे लाभान्वित, पीएम मोदी का जताया आभार

करूर, 10 मार्च . केंद्र की मोदी सरकार की सामान्य और गरीब वर्ग के लोगों को ध्यान में रखकर कई तरह की जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जाती हैं. प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना (पीएमबीजेपी) उन्हीं में से एक है. इसके अंतर्गत लाभार्थियों को सस्ते दर पर जेनेरिक दवाइयां उपलब्ध हैं. तमिलनाडु के करूर नगर पालिका भी पीएम मोदी के इस महत्वाकांक्षी योजना से अछूता नहीं है, यहां के लोगों को भी इस योजना का फायदा मिल रहा है.

प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना (पीएमबीजेपी) किफायती दामों पर गुणवत्तापूर्ण दवाइयां उपलब्ध कराने के लिए शुरू की गई थी. इस योजना के तहत रियायती दरों पर दवाइयां उपलब्ध कराने के लिए ‘प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र’ (पीएमजेएके) खोले गए.

‘पीएमबीजेपी’ पहल के तहत देशभर में 15,000 से अधिक ‘पीएमजेएके’ केंद्र स्थापित किए गए हैं. वर्तमान में करूर में 50 से अधिक जन औषधि केंद्र संचालित हैं. जहां पर जेनेरिक दवाइयों में 50 से 90 प्रतिशत तक रियायत दी जाती है. केंद्र सरकार की इस योजना से स्थानीय लोगों को काफी फायदा हुआ है.

औषधि केंद्र पर दवा लेने आए करूर के एक किसान कंदसामी ने न्यूज एजेंसी से बात करते हुए इस योजना के लिए पीएम मोदी की तारीफ की. उन्होंने कहा, “अब अपनी नियमित दवाईयों को जन औषधि केंद्र से लेने में मात्र 250 रुपए खर्च करने पड़ते हैं. पहले मेरा दवाइयों पर खर्च 1,000 रुपए होता था. इस केंद्र से बहुत सहूलियत मिल रही है.”

वहीं एक अन्य लाभार्थी विनोद ने बताया, “जन औषधि केंद्र में सभी तरह की दवाइयां रियायती दरों पर उपलब्ध होती हैं. यह योजना आम आदमी के लिए वरदान है. केंद्र पर मिलने वाली जेनेरिक दवाइयों की गुणवत्ता भी बेहतरीन है. लोगों को इस योजना से बहुत लाभ मिल रहा है.”

बता दें कि पीएमबीजेपी की सफलता ने तमिलनाडु सरकार को इस योजना का अपना संस्करण शुरू करने के लिए प्रेरित किया है. इसके तहत ‘मुख्यमंत्री फार्मेसी योजना’ को पूरे राज्य में लागू किया जा रहा है.

एससीएच/जीकेटी