चेन्नई, 19 अगस्त . इंडिया ब्लॉक की बैठक में उपPresident पद के उम्मीदवार के रूप में बी. सुदर्शन रेड्डी को चुना गया है. इसको लेकर तमिलनाडु के Chief Minister एमके स्टालिन ने सुदर्शन रेड्डी को शुभकामनाएं दी.
तमिलनाडु के Chief Minister एमके स्टालिन ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट के जरिए कहा, ”मैं बी. सुदर्शन रेड्डी को विपक्षी इंडिया ब्लॉक द्वारा उपPresident पद का उम्मीदवार चुने जाने पर हार्दिक बधाई देता हूं.”
उन्होंने कहा कि रेड्डी ने एक ईमानदार, स्वतंत्र और सामाजिक न्याय के प्रणेता न्यायविद के रूप में अपने पूरे कार्यकाल में संवैधानिक मूल्यों को अक्षुण्ण रखा है. ऐसे समय में जब हमारी संस्थाएं दबाव में हैं, उनकी उम्मीदवारी लोकतंत्र की रक्षा और संविधान की भावना की रक्षा के हमारे सामूहिक संकल्प को और मजबूत करती है.
उन्होंने केंद्र Government पर निशाना साधते हुए पोस्ट में कहा कि भारतीय लोकतंत्र की रक्षा के लिए बनी सभी स्वतंत्र संस्थाएं सत्तारूढ़ दल की सहायक संस्थाओं में तब्दील हो चुकी हैं और संविधान खतरे में है. ऐसी स्थिति में, हमारी जिम्मेदारी है कि हम केवल उसी का समर्थन करें जो India के धर्मनिरपेक्षता, संघवाद, सामाजिक न्याय और विविधता में एकता के मूल आदर्शों में विश्वास रखता हो.
उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा Government तमिलनाडु के साथ लगातार अन्याय कर रही है. नीट से छूट, कीझाड़ी की प्राचीनता को मान्यता, धन हस्तांतरण में निष्पक्षता जैसी जायज मांगों को मानने से इनकार कर रही है. वह Governorों के जरिए एक समानांतर Government चला रही है और राज्य Governmentों के कामकाज में बाधा डाल रही है, साथ ही उच्च शिक्षा संस्थानों को कमजोर करने की कोशिशों में भी लगी है.
उन्होंने पोस्ट में आगे कहा कि सुदर्शन रेड्डी एक ऐसे व्यक्ति हैं जो संसद में रचनात्मक बहस के लिए जगह बना सकते हैं, विपक्ष की आवाज को उचित स्थान देते हुए सदन का संचालन कर सकते हैं और एक ऐसे लोकतंत्रवादी हैं जिनका संविधान और संघवाद, बहुलवाद, सामाजिक न्याय और भाषाई अधिकारों के सिद्धांतों में विश्वास है.
–
एएसएच/डीएससी