![]()
चेन्नई, 8 सितंबर . तमिलनाडु के Chief Minister एमके स्टालिन ने अपनी जर्मनी और इंग्लैंड की यात्रा को सफल बताया. उनकी यात्रा के दौरान राज्य में 15,516 करोड़ रुपए का निवेश आकर्षित हुआ है, जिससे 17,613 लोगों को रोजगार मिलेगा.
उन्होंने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी देते हुए कहा, “मेरे भाई डॉ. टीआरबी राजा और इस यात्रा का इतना अच्छा आयोजन करने वाले उद्योग अधिकारियों को बधाई. ये यात्राएं जारी रहेंगी. अगला निवेशक सम्मेलन 11 सितंबर को होसुर में होगा.”
Chief Minister एमके स्टालिन ने बताया कि इस यात्रा के दौरान कुल 33 समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए गए हैं. जब राज्य में कई कंपनियां शुरू होंगी तो राज्य में सबसे ज्यादा फायदा युवाओं को मिलेगा. इससे युवाओं को रोजगार मिलेगा.
Chief Minister ने कहा कि इस यात्रा में 10 नई कंपनियों ने तमिलनाडु में कारोबार शुरू करने में रुचि दिखाई है, जबकि 19 मौजूदा कंपनियों ने अन्य राज्यों में जाने के बजाय यहीं कारोबार विस्तार का फैसला किया है. इसके अलावा, छह संगठनों ने उच्च शिक्षा और लघु उद्योगों में तमिलनाडु के साथ सहयोग की इच्छा जताई है.
उन्होंने इस यात्रा को निवेश के साथ-साथ सांस्कृतिक और वैचारिक उपलब्धि भी बताया. स्टालिन ने कहा, “यह यात्रा केवल निवेश आकर्षित करने के बारे में नहीं थी, बल्कि पेरियार के पोते और द्रविड़ आंदोलन के एक नेता के रूप में वैश्विक समुदाय से जुड़ने के बारे में भी थी.”
Chief Minister ने अपनी यात्रा की आलोचना करने वाले विपक्ष पर भी पलटवार किया. उन्होंने पूर्व Chief Minister ए. पलानीस्वामी का नाम लिए बिना कहा कि कुछ लोगों को उनकी उपलब्धियों को स्वीकार करना मुश्किल लग सकता है, लेकिन हमें अपनी प्रगति पर गर्व है. मैंने आत्म-सम्मान के सिद्धांतों में निवेश किया है. हम सार्थक चर्चा कर रहे हैं. तुच्छ आलोचनाओं के बजाय, हमें अपनी प्रगति पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए.
Chief Minister ने यह भी घोषणा की कि वह जल्द ही 1,100 करोड़ रुपए की औद्योगिक परियोजनाओं का शुभारंभ करने के लिए होसुर जा रहे हैं, और उन्होंने उम्मीद जताई कि राज्य में निवेश की यह गति जारी रहेगी.
–
सार्थक/एबीएम